Champions Trophy: क्या चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने? आईसीसी की बैठक आज, कहीं छीन ना जाए मेजबानी

Champions Trophy: क्या चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने? आईसीसी की बैठक आज, कहीं छीन ना जाए मेजबानी

नई दिल्ली. आईसीसी पाकिस्तान में प्रस्तावित चैंपियंस ट्रॉफी पर आज फैसला सुना सकता है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल बोर्ड की आज शुक्रवार (29 नवंबर) को वर्चुल मीटिंग होने वाली है. इसमें खासकर भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है. इसके बाद पाकिस्तान में बौखलाहट है. पीसीबी किसी भी हालत में भारत को अपने यहां बुलाना चाहता है लेकिन बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि उसकी टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को 2022 में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेजबानी के अधिकार दिए गए थे. ऐसी भी उम्मीद जताई जा रही है कि अगर पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल पर राजी नहीं हुआ तो उससे मेजबानी के अधिकार छीने भी जा सकते हैं.

आईसीसी बोर्ड की बैठक दुबई में होनी है. यह भारतीय समय के मुताबिक शाम 4:00 बजे होगी. बैठक में सबसे अहम मुद्दा चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर है. इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होगा या कहीं और? इसपर फैसला आज आने की उम्मीद है. आईसीसी के लिए बहुत बड़ी चुनौती इस मसले का आसानी से समाधान करना होगा जिससे कि वह अपने सभी हितधारकों को संतुष्ट कर सके. खासकर पाकिस्तान को. हालांकि हाईब्रिड मॉडल पर ही सहमति बनने के ज्यादार आसार हैं.

नींद से जगाने के लिए झटका जरूरी, पार्थ जिंदल ने पृथ्वी शॉ के अनसोल्ड रहने पर किया रिएक्ट- ‘वह एक मोटे…’

IPL Auction 2025: बड़ा भाई रहा अनसोल्ड, छोटे ने मार ली बाजी, पहली बार खेलेगा आईपीएल

पाकिस्तान को हाईब्रिड मॉडल मंजूर नहीं
चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम संबंधित उलझन सुलझाने के लिए आईसीसी ने कार्यकारी सदस्यों की वर्चुअल बैठक बुलाई है. एक सूत्र ने कहा, ‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि पीसीबी ने कुछ घंटे पहले आईसीसी को बताया है कि टूर्नामेंट का ‘हाइब्रिड मॉडल’ मंजूर नहीं है.’ क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान का यह अड़ियल रुख चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी में बड़ी बाधा बन सकता है. पीसीबी ‘हाइब्रिड मॉडल’ का विरोध कर रहा है और उसने आईसीसी को सलाह दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने के लिए कोई अन्य विकल्प ढूंढ़ा जाए, ना कि हाइब्रिड मॉडल.’

पीसीबी को सता रहा ये डर
पीसीबी का मानना है कि ‘हाइब्रिड मॉडल’ में खेलने का मतलब भारत को तरजीह देना होगा. सूत्र ने कहा, ‘भारतीय टीम अगर पाकिस्तान में नहीं खेल सकती थी तो पीसीबी ने इस हालत में ‘हाइब्रिड मॉडल’ में खेलने की संभावना पर शुरू में विचार किया था. लेकिन भविष्य में 2031 तक (भारत और बांग्लादेश में वनडे विश्व कप) भारत में होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ में ही खेले जाएंगे क्योंकि पाकिस्तान भारत में नहीं खेलेगा.’

Tags: BCCI Cricket, Champions Trophy, ICC Rules, India Vs Pakistan, PCB Chairman

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×