Champions Trophy: 155 KMPH की रफ्तार वाला पेसर चोट के चलते बाहर, दक्षिण अफ्रीका को लगा जोर का झटका

Champions Trophy: 155 KMPH की रफ्तार वाला पेसर चोट के चलते बाहर, दक्षिण अफ्रीका को लगा जोर का झटका

Last Updated:

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका को जोर का झटका लगा है. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी की अफ्रीकी टीम से बाहर हो गए हैं.

155 KMPH की रफ्तार वाला पेसर चोट के चलते बाहर, दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका

एनरिक नॉर्किया चैंपियंस ट्रॉफी की दक्षिण अफ्रीकी टीम से बाहर हो गए हैं.

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब के दावेदार के तौर पर उतर रहे दक्षिण अफ्रीका को जोर का झटका लगा है. 155 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले एनरिक नॉर्किया चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी की अफ्रीकी टीम से बाहर हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी है. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेली जानी है.

एनरिक नॉर्किया ने पिछले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम घोषित की थी. इसमें नॉर्किया को भी शामिल किया था. इस बीच उनकी चोट के ठीक नहीं होने की खबर आई. सोमवार को हुए स्कैन से स्पष्ट हो गया कि वे 19 फरवरी को होने वाले आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए फिट नहीं हो पाएंगे.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बयान जारी कर कहा, ‘प्रिटोरिया कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया पीठ की चोट के कारण बेटवे एसए20 के बचे हुए मुकाबलों और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं.’ टीम में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी.

दक्षिण अफ्रीका एक साल से क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. उसने पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी. अफ्रीकी टीम इस साल जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना चुकी है. इन बेहतरीन प्रदर्शनों के चलते आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी दक्षिण अफ्रीका को खिताबी दावेदार माना जा रहा है.

homecricket

155 KMPH की रफ्तार वाला पेसर चोट के चलते बाहर, दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *