नई दिल्ली. टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में जीत जारी है. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जीत से आगाज करने वाली भारतीय टीम ने अभ्यास मैच में भी बाजी मारी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन को वर्षा से प्रभावित मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देखकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सहित सपोर्ट स्टाफ के सभी सदस्य हैरान रह गए. टीम इंडिया मैच जीत गई, फिर भी अंपायर बॉलिंग करवाता रहा. ये नजारा देखकर भारतीय खेमे में खलबली मच गई. रोहित शर्मा भी सिर को नीचे कर हंसने लगे. लोग जानने को उत्सुक हैं कि मैच जीतने के बाद भी अंपायर ने क्यों मुकाबले को जारी रखा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन (IND vs PMXI) के बीच यह एक प्रैक्टिस मैच था. जिसमें दोनों टीमों को 46-46 ओवर की बैटिंग करनी थी. भारत के सामने पीएम 11 ने 241 रन का लक्ष्य रखा था. अभ्यास मैच होने के चलते अंपायर ने मैच को जारी रखने का फैसला लिया. इसलिए भारतीय टीम ने पूरे 46 ओवर बल्लेबाजी की. भारत ने वैसे तो 43वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली थी.
डे नाइट टेस्ट की तैयारी पूरी… वापसी मैच में गिल का पचासा, नीतीश ने दिया साथ, भारत ने प्रैक्टिस मैच में दिखाई दबंगई
कौन है वो युवा बल्लेबाज… जिसने भारत के खिलाफ खेली 159 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी, पाकिस्तान को दिलाई पांचवीं जीत
विराट कोहली की जगह उतरे रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन के खिलाफ मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे. आमतौर पर इस जगह पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं लेकिन इस मैच में कोहली की जगह हिटमैन ने उतरने का फैसला लिया. हालांकि रोहित इस नंबर पर कामयब नहीं हो सके और 11 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को इस मैच में अभ्यास की जरूरत थी लेकिन वह मौके को नहीं भुना सके. रोहित पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.
गिल ने वापसी मैच में ठोका अर्धशतक
शुभमन गिल अंगूठे की चोट के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. उन्होंने चोट से उबकर प्रैक्टिस मैच में शानदार वापसी की. गिल ने 62 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. वह रिटायर्ड हर्ट हुए. इसके अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 45 रन बनाए वहीं नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने 42-42 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. गेंदबाजी में तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने छाप छोड़ी. हर्षित ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Rohit sharma, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 17:52 IST
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.