IND vs AUS pink ball test: यशस्वी तोड़ने जा रहे जो रूट का वह रिकॉर्ड, जो विराट-रोहित या स्मिथ-विलियम्सन भी ना तोड़ सके

IND vs AUS pink ball test: यशस्वी तोड़ने जा रहे जो रूट का वह रिकॉर्ड, जो विराट-रोहित या स्मिथ-विलियम्सन भी ना तोड़ सके


Yashasvi Jaiswal joe root AP C 2024 12 6ce40752e6b987eaea5d20356eae44f6/ सड़क समाचार

IND vs AUS pink ball test. सुप्रीम फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल एडिलेड टेस्ट में जो रूट का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. एक ऐसा रिकॉर्ड, विराट कोहली-रोहित शर्मा जैसे दिग्गज जिसके आसपास भी नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ या न्यूजीलैंड के सुपरस्टार केन विलियम्सन भी दूर-दूर तक नजर नहीं आते. जो रूट का यह रिकॉर्ड है साल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने का.

यशस्वी के नाम साल में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल के लिए 2024 गोल्डन ईयर रहा है. वे ना सिर्फ रन बना रहे हैं, बल्कि जिस तेजी से बना रहे हैं, उसने विरोधियों की नींद हराम कर रखी है. महज 12 टेस्ट मैचों में 35 छक्के इसके गवाह हैं. यशस्वी जायसवाल अब साल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर भी बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें कम से कम 82 रन बनाने की जरूरत है. हालांकि, यह इतना आसान भी नहीं होने वाला है. वजह- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड एक ही तारीख से शुरू हो रहा है. ऐसे में अगर यशस्वी को जो रूट को पीछे छोड़ने का मौका मिलेगा तो अंग्रेज बैटर के पास अपने रनों को आगे ले जाने का मौका भी है.

विराट कोहली को रोक सके तो रोक ले ऑस्ट्रेलिया…वर्ना डॉन ब्रैडमैन का 75 साल से चला आ रहा राज हो जाएगा खत्म

जो रूट 2024 में बना चुके हैं 1361 रन
साल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर्स की बात करें तो जो रूट पहले और यशस्वी जायसवाल दूसरे नंबर पर हैं. जो रूट ने इस साल 15 टेस्ट में 56.70 की औसत से 1361 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 2024 में 12 टेस्ट में 58.18 की औसत से 1280 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के बेन डकेट 1042 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. दुनिया का और कोई बैटर इस साल अब तक एक हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. कामिंडु मेंडिस (966), हैरी ब्रूक (921) और रचिन रवींद्र (913) एक हजार रन के करीब हैं. ओली पोप (877) और शुभमन गिल (806) भी हजार रन का आंकड़ा छू लें तो हैरान नहीं होना चाहिए.

कोहली ने 2024 में बनाए 355 रन 
फैब फोर में शामिल दिग्गजों में जो रूट के बाद सबसे अधिक रन केन विलियम्सन ने बनाए हैं. उनके नाम 2024 में 7 मैच में 772 रन दर्ज हैं. विराट कोहली ने इतने ही मैचों में 355 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ 6 मैच में 230 रन बनाकर जो रूट से मीलों दूर हैं. रोहित शर्मा ने इस साल 11 टेस्ट खेले हैं, जिनमे ंउनके नाम 588 रन दर्ज हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में होना है. इससे कुछ घंटे पहले ही न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच होगा. अगर इंग्लैंड पहले बैटिंग करता है और जो रूट अच्छी पारी खेलते हैं तो यशस्वी जायसवाल का काम मुश्किल हो सकता है. वहीं अगर इंग्लैंड बाद में बैटिंग करे और भारत की बैटिंग पहले आ जाए तो यशस्वी जायसवाल अच्छी पारी खेलकर जो रूट को पीछे भी छोड़ सकते हैं. भारत को इस साल अभी 3 टेस्ट और इंग्लैंड को 2 टेस्ट मैच खेलने हैं.

Tags: India vs Australia, Joe Root, Yashasvi Jaiswal

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×