नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को एक दिन में 3 हार झेलनी पड़ी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को डे नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली जबकि दोपहर में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में 122 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. शाम होते होते भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने भी अपने फैंस को मायूस किया. अंडर 19 टीम को एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश ने उलटफेर कर दिया. भारत खिताब के नजदीक पहुंचकर चूक गया. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए रविवार (8 दिसंबर) का दिन जल्दी भुलाने वाला रहा.
मोहम्मद अमान (Mohammad Amman) की कप्तानी वाली अंडर 19 टीम को एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश ने चौंका दिया. बांग्लादेश ने भारत को 59 रन से हराकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की.बांग्लादेश की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम बन गई है. भारत की यंगिस्तान ने सेमीफाइनल से पहले सिर्फ क मैच पाकिस्तान से गंवाया था. बांग्लादेश ने भी फाइनल से पहले सिर्फ एक ही मैच हारा था. टीम इंडिया की फाइनल में गेंदबाजी शानदार रही लेकिन उसके बल्लेबाज फ्लॉप रहे. स्टार युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी फाइनल में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.
गेंदबाजों की मेहनत पर फिरा पानी… लगातार दूसरी बार खिताब चूकी टीम इंडिया की यंगिस्तान, बांग्लादेश का उलटफेर
स्निको ने नहीं पकड़ा बल्ले का एज… केएल राहुल लौटने लगे पवेलियन, थर्ड अंपायर ने कहा- नो बॉल
रोहित-विराट के लिए खतरे की घंटी
रोहित शर्मा और विराट कोहली की तेज और स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ तकनीकी समस्या से निजात पाने की नाकामी ने खतरे की घंटी बजा दी है. जिससे भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) में ‘गुलाबी गेंद’ से खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 10 विकेट की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने डे नाइट टेस्ट में अपना दबदबा जारी रखते हुए रविवार को तीसरे दिन के पहले सत्र में मैच को अपने नाम कर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही पर्थ में मिली 295 रन की निराशाजनक हार को पीछे छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह डे नाइट के 13 टेस्ट में 12वीं जीत है. टीम को गुलाबी गेंद से एकमात्र हार वेस्टइंडीज से मिली है. एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने सभी आठ मैच जीते हैं.
महिला टीम ने गंवाई वनडे सीरीज
जॉर्जिया वोल और एलिसे पैरी के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां दूसरे महिला वनडे में भारत को 122 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. अपना दूसरा वनडे खेल रही युवा बल्लेबाज वोल महज 87 गेंद में 101 रन की पारी के साथ करियर का पहला शतक जड़ने में सफल रही जबकि पैरी ने 75 गेंद में छह छक्के और सात चौकों की मदद से 105 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा कायम किया.ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला कर आठ विकेट पर 371 रन बनाने के बाद भारत की पारी को 45.5 ओवर में 249 रन पर समेट दिया.
Tags: Bangladesh, IND vs AUS, India vs Australia
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 18:24 IST
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.