नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर अपनी तमाम कामयाबियों में सबसे ज्यादा दो रिकॉर्ड्स के लिए याद किए जाते हैं. ये दो रिकॉर्ड्स हैं इंटरनेशनल करियर में 100 शतक और सबसे ज्यादा रन बनाने का. इन रिकॉर्ड्स में से एक के पीछे विराट कोहली लगे हुए हैं तो दूसरे के पीछे हैं जो रूट. कोहली अब तक 81 शतक बना चुके हैं और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से 20 शक दूर हैं. जो रूट इंटरनेशनल रन के मामले में तो सचिन से काफी पीछे हैं लेकिन टेस्ट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं.
इंग्लैंड के जो रूट ने 12 साल के टेस्ट करियर में 13,000 रन पूरे करने वाले हैं. उन्होंने 151 टेस्ट में 12886 रन बना लिए हैं. वे औसतन हर साल 1000 रन बनाते हैं. खास बात यह कि उनके रनों की रफ्तार उम्र के साथ बढ़ती चली जा रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2021 से अब तक वे 19 शतकों की मदद से 5063 रन बना चुके हैं. यानी 4 साल में 5 हजार रन. जो रूट के खाते में 2020 तक 17 टेस्ट शतक थे और अब उनके नाम 36 शतक हैं.
विराट से छह गुना शतक
फैब फोर में शामिल विराट कोहली, स्टीवन स्मिथ और केन विलियम्सन ने पिछले 4 साल में मिलकर भी जो रूट के बराबर शतक नहीं लगाए हैं. इन तीनों ने 2021 से अब तक कुल 18 शतक लगाए हैं. इनमे विलियम्सन के 9 शतक शामिल हैं. विराट कोहली ने 3 और स्टीव स्मिथ ने 3 शतक लगाए हैं. यानी जो रूट ने इस दौरान विराट कोहली से 6 गुना और स्टीव स्मिथ से 3 गुना टेस्ट शतक लगाए हैं.
सचिन के नाम 51 टेस्ट शतक
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन बनए हैं, जिनमें 51 शतक शामिल हैं. रिकी पोंटिंग 13,378 रन के साथ दूसरे और जैक कैलिस (13,289) तीसरे नंबर पर हैं. सबसे अधिक टेस्ट रन के मामले में भारत की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ (13,288) चौथे नंबर पर हैं. पांचवें नंबर पर जो रूट हैं.
जो रूट की रफ्तार देखते हुए कहा जा सकता है कि वे 2025 की शुरुआत में ही राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे. सचिन तेंदुलकर और जो रूट के बीच अभी 3,000 रन से अधिक की दूरी है. लेकिन यह ऐसी दूरी नहीं लगती जो रूट की पहुंच से दूर हो.
Tags: Number Game
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 12:16 IST
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.