कौन बनेगा 2024 का बॉस? 3 अंग्रेजों से अकेले मोर्चा ले रहा भारतीय बैटर, और कोई रेस मे नहीं

कौन बनेगा 2024 का बॉस? 3 अंग्रेजों से अकेले मोर्चा ले रहा भारतीय बैटर, और कोई रेस मे नहीं


Yashasvi Jaiswal Joe Root 2024 ka boss AP 2024 12 4f69dc53b00732b493c698da1372e23e/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. साल 2024 अब अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है. महज 20 दिन बाद दुनिया नए साल का स्वागत कर रही होगी. दुनिया नए साल के प्लान बनाने के साथ-साथ बीत रहे साल का लेखा-जोखा भी चेक कर रही है. क्रिकेट वर्ल्ड भी यह देख रहा है कि 2024 का बॉस कौन रहा. हालांकि, क्रिकेट की दुनिया में कोई एक बॉस तय कर पाना मुश्किल होता है. तीन फॉर्मेट वाले इस खेल में ना सिर्फ टीमों के लिहाज से बॉस तय होंगे, बल्कि निजी रिकॉर्ड भी मायने रखते हैं. जैसे कि इस समय दुनिया की कई टीमें टेस्ट सीरीज खेलने मे व्यस्त हैं. तो सबसे पहले बात टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर की.

साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की रेस में इंग्लैंड के जो रूट सबसे आगे चल रहे हैं. जो रूट ने इस साल 16 टेस्ट में 56.53 की औसत से 1470 रन बनाए हैं. उन्हें भारत के यशस्वी जायसवाल कड़ी टक्कर दे रहे हैं. यशस्वी 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. यशस्वी जायसवाल ने 13 टेस्ट में 54.33 की औसत से 1304 रन बनाए हैं.

यशस्वी जायसवाल यूं तो जो रूट से 166 रन पीछे चल रहे हैं, लेकिन उन्हें एक बात का फायदा है. इंग्लैंड को अब 2024 में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलना है. भारत को इस साल अभी दो टेस्ट मैच खेलने हैं. यशस्वी जायसवाल इसका फायदा उठा सकते हैं.

साल 2024 में 1,000 से ज्यादा रन सिर्फ पांच बैटर्स ने बनाए हैं. इनमें जो रूट, यशस्वी जायसवाल के अलावा बेन डकेट, हैरी ब्रूक और कामिंडु मेंडिस शामिल हैं. श्रीलंका को अब इस साल कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलना है. यानी कामिंडु मेंडिस 2024 में अपने 1049 रन से आगे नहीं बढ़ पाएंगे.

इंग्लैंड के बेन डकेट इस साल 16 टेस्ट में 1134 रन बना चुके हैं. इसी तरह हैरी ब्रूक 11 टेस्ट में 1099 रन बना चुके हैं. ये दोनों खिलाड़ी जो रूट से तो काफी पीछे हैं, लेकिन यशस्वी जायसवाल से ज्यादा दूर नहीं है. हालांकि, जायसवाल को भी बेन डकेट या हैरी ब्रूक तभी पीछे छोड़ सकते हैं जब वे दोहरा शतक लगाएं और भारतीय बैटर बुरी तरह फेल हो जाए.

Tags: Joe Root, Number Game, Yashasvi Jaiswal, Year Ender

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×