टिम साउदी का यह रिकॉर्ड अद्भुत है! दबंग बैटर्स की लिस्ट में बनाई जगह, टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं

टिम साउदी का यह रिकॉर्ड अद्भुत है! दबंग बैटर्स की लिस्ट में बनाई जगह, टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं


Tim Southee most sixes records AP 2024 12 4804c3235ebe8022bf0310500264c38f/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने अपने करियर के आखिरी टेस्ट को यादगार बना दिया है. स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले टिम साउदी ने शनिवार को अपने बैट का स्विंग दिखाया. टिम साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में तीन छक्के जड़े. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी कर ली है.

अब दुनिया में सिर्फ तीन बैटर ही ऐसे हैं जिन्होंने टिम साउदी से ज्यादा छक्के लगाए हैं. हैरानी की बात यह है कि जितने छक्के टिम साउदी ने लगाए हैं, उतने तो किसी भारतीय बैटर ने भी नहीं लगाए हैं. एक ऐसे खिलाड़ी को जिसे कभी ऑलराउंडर भी नहीं माना गया, उसका दबंग बैटर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहना किसी को भी हैरान कर सकता है. जिस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग ना हो और टिम साउदी हों, तो यही कह सकते हैं कि कमाल है.

टिम साउदी ने न्यूजीलैंड-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि सीरीज का तीसरा टेस्ट उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच भी होगा. यह मैच शनिवार, 14 दिसंबर से हैमिल्टन में शुरू हुआ. न्यूजीलैंड ने मैच के पहले दिन खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 315 रन बनाए.

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टॉम लेथम ने सबसे अधिक 63 रन बनाए. मिचेल सैंटनर ने 50 रन की नाबाद पारी खेली. लेकिन सबसे अधिक चर्चा बटोरी टिम साउदी ने. उन्होंने महज 10 गेंद पर 23 रन ठोक डाले. साउदी ने 10 गेंद की अपनी पारी में 3 छक्के और एक चौका लगाया. टिम साउदी ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने छक्कों की संख्या 98 पहुंचा दी है. क्रिस गेल ने भी अपने टेस्ट करियर में 98 छक्के ही लगाए थे.

टेस्ट मैचों में सबसे अधिक छक्के ( टॉप 10)
रैंकिंगबैटरमैचछक्के
1बेन स्टोक्स110133
2ब्रैंडन मैक्कुलम101107
3एडम गिलक्रिस्ट96100
4टिम साउदी10798
5क्रिस गेल10398
6जैक कैलिस16697
7वीरेंद्र सहवाग10491
8रोहित शर्मा66 88
9एंजेलो मैथ्यूज11688
10ब्रायन लारा13188

टेस्ट क्रिकेट में टिम साउदी से ज्यादा छक्के सिर्फ तीन बैटर लगा सके हैं. ये तीन क्रिकेटर हैं बेन स्टोक्स, ब्रैंडन मैक्कुलम और एडम गिलक्रिस्ट. इंग्लैंड के स्टोक्स ने सबसे अधिक 133 छक्के लगाए हैं. साउदी के ही देश के मैक्कुलम 107 छक्कों के साथ दूसरे और एडम गिलक्रिस्ट (100) तीसरे नंबर पर हैं.

Tags: Chris gayle, New Zealand, Number Game, Tim Southee

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply