29 दिसंबर को मिल सकती है WTC Final में पहुंचने वाली पहली टीम, पाकिस्तान की टूटेगी उम्मीदें!

29 दिसंबर को मिल सकती है WTC Final में पहुंचने वाली पहली टीम, पाकिस्तान की टूटेगी उम्मीदें!


wtc final pak vs sa 2024 12 39d695460ae1c290a8ec7e5dacea2516/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम जीत सकती है. उन्हें चौथे दिन जीत के लिए सिर्फ 121 रन बनाने हैं. अगर ऐसा होता है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी. वहीं, पाकिस्तान मैच हार जाएगा. तीसरे दिन के खेल की बात करें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास (तीन रन देकर दो विकेट) और खुर्रम शहजाद (22 रन देकर एक विकेट) ने दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है.

दक्षिण अफ्रीका ने 148 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए शनिवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 27 रन बनाए हैं. उन्हें मैच जीतने और अगले साल लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए अभी 121 रन की दरकार है. इस विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के लिए लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं होगा.

AFG vs ZIM: पूरे दिन बैटिंग करते रहे अफगानी बैटर, जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को थका डाला, एक ने दोहरा शतक, दूसरे ने ठोकी सेंचुरी

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय एडेन मार्क्रम 22 रन पर खेल रहे थे जबकि कप्तान तेंबा बावुमा ने अभी खाता नहीं खोला है. इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 237 रन बनाए. उनकी तरफ से सौद शकील ने 84 और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 50 रन बना. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसन ने 52 रन देकर छह विकेट लिए. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 211 रन बनाए थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 301 रन बनाकर 90 रन की बढ़त हासिल की थी.

साउथ अफ्रीका की टीम प्वाइंट टेबल में फिलहाल पहले नंबर पर है. उन्होंने 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं. उनके पास कुल 63.330 प्वाइंट प्रतिशत हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया और भारत  क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया का प्वाइंट प्रतिशत 58.890 है तो वहीं, भारत का प्वाइंट प्रतिशत 55.880 है. अगर साउथ अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ जीत जाता है तो दूसरी टीम भारत- ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक होगी.

Tags: Pakistan vs South Africa, WTC Final

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply