- एआईपीएफ की पहल पर भगवान दास भवन, मुनिरिका में हुई विभिन्न संगठनों की बैठक
नई दिल्ली, 18 जनवरी 2026, हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन के लिए रोजगार को मौलिक अधिकार बनाना, देश व दिल्ली सरकार में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरने, हेल्थ मैनुअल के अनुसार सफाई कर्मचारियों की स्थाई भर्ती, ठेका प्रथा को खत्म करने, सरकारी विद्यालयों में पदों के अनुरूप भर्ती, चार लेबर कोड को वापस लेने, शिक्षा-स्वास्थ्य, बेहतर पर्यावरण के लिए दिल्ली में जन पहल लेने के लिए आज ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की पहल पर विभिन्न संगठनों की बैठक भगवान दास भवन मुनिरका में आयोजित की गई। बैठक का संचालन एआईपीएफ के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर राहुल दास ने किया।
बैठक में इस बात को महसूस किया गया कि बेरोजगारी के कारण आम नौजवानों में बड़ी बेचैनी है। नए लेबर कोड को लाकर सरकार ने जो कुछ न्यूनतम सामाजिक व जीवन सुरक्षा थी उसे भी खत्म कर देने का काम किया गया है। दिल्ली में शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं। ऐसी रपट है कि मेडिकल विभाग में भी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के पद उनकी संख्या के अनुरूप भरे नहीं गए हैं। एमसीडी में सफाई का पूरा काम ठेकेदारों के हवाले कर दिया गया है और हेल्थ मैनुअल के अनुसार पदों को भरा नहीं जा रहा है।
बैठक में लोगों ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद जनता पर दमन अभियान तेज हुआ है। आम गरीबों को उजाड़ने की कार्यवाहियां आए दिन हो रही हैं। जो वादे भाजपा ने चुनाव में किए थे वह आज तक पूरे नहीं हुए हैं। ऐसे में जन पहल लेना वक्त की जरूरत है जिसे पूरा करने के लिए सभी ने सहमति व्यक्त की।
बैठक में कहा गया कि देश के बड़े पूंजी घरानों की संपत्ति और उत्तराधिकार टैक्स लगाकर देश में इतने संसाधनों को इकट्ठा किया जा सकता है कि हर नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेंशन और भोजन के संवैधानिक अधिकार की गारंटी की जा सकती है। बैठक में जन पहल के तहत गोष्ठी, सेमिनार और संवाद करने का निर्णय हुआ।
बैठक को ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनकर कपूर, रोजगार अधिकार अभियान के कोऑर्डिनेटर राजेश सचान, दलित लेखक संघ के कर्मशील भारती, नागेश्वर दास, आकाश यादव, अशोक कुमार, सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता स्वप्निल, विजय कुमार, अमरजीत, रमाशंकर पासी, राजकुमार योगी, संस्कृति कर्मी हरकेश बैरवा, बलि सेना के जसविंदर, अधिवक्ता हरदयाल, रितेश बिडलान, पीपुल्स पार्टी के सुरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार आदि लोगों ने अपने विचारों को रखा।
भवदीय
राहुल दास
राष्ट्रीय महासचिव
ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट।
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.





