अब कैसे जाएंगे ऑस्ट्रेलिया? ऐसे गेंद पकड़ने गए मोहम्मद शमी कि हो गए चोटिल, बढ़ गई टीम इंडिया की चिंता

अब कैसे जाएंगे ऑस्ट्रेलिया? ऐसे गेंद पकड़ने गए मोहम्मद शमी कि हो गए चोटिल, बढ़ गई टीम इंडिया की चिंता


mohammed shami vs aus 2024 11 37e41759e470ba5600f111c784728d01/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इस वक्त 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दौरे पर भेजे जाने की खबर सामने आ रही थी लेकिन अब ऐसा मुश्किल लग रहा है. चोट के बाद एक साल बाद वापसी करते हुए रणजी ट्रॉफी में खेलने के बाद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं. बंगाल की तरफ से खेलते हुए वह एक मुकाबले के दौरान फिर से चोटिल हो गए हैं.

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को एक नई चोट की चिंता में डाल दिया है. यह चोट उन्हें शुक्रवार 29 नवंबर को सौराष्ट्र के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी में बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान लगी. शमी ने जब अंतिम ओवर फेंक रहे थे तब गेंद को रोकने की कोशिश में वे अजीब तरीके से गिर गए.

मोहम्मद शमी गेंद को रोकने के बाद तुरंत अपनी पीठ के निचले हिस्से को पकड़ लिया और दर्द में नजर आए. मेडिकल टीम जिसमें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मेडिकल पैनल के प्रमुख नितिन पटेल भी शामिल थे. तुरंत मैदान पर पहुंची और उनकी स्थिति का आकलन किया. गौरतलब है कि पटेल और उनकी मेडिकल टीम शमी की रिकवरी पर नजर रखने के लिए राजकोट पहुंचे हैं. चोट की चिंता के बावजूद शमी ने थोड़ी मेडिकल हेल्प लेने के बाद अपना ओवर पूरा किया.

1 साल बाद शमी ने की वापसी
मोहम्मद शमी को भारत में 2023 में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोट लगी थी. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के बाद से वह टीम इंडिया से चोट के बाहर चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनके वापसी की बात की जा रही है. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने वापसी करते हुए 7 विकेट चटकाया था.

FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 11:27 IST

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×