नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट के लिए 5 दिसंबर रिकॉर्डतोड़ दिन साबित हुआ. इस दिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में — मुकाबले हुए. इनमें से कई मुकाबलों में ऐसे रिकॉर्ड बने, जो लंबे समय तक दिलोदिमाग में रहने वाले हैं. जैसे बड़ौदा ने 20 ओवर के खेल में 349 रन का स्कोर बना दिया. अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद पर शतक ठोक दिया तो भुवनेशवर कुमार ने हैट्रिक दर्ज की.
हार्दिक पंड्या के बगैर खेलने उतरी बड़ौदा की टीम ने सिक्किम के खिलाफ 5 विकेट पर 349 रन ठोक दिए. यह टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. बड़ौदा के लिए भानू पानिया ने 51 गेंदों पर 134 रन की पारी खेली. इससे पहले टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था. जिम्बाब्वे ने इसी साल अक्टूबर में गाम्बिया के खिलाफ 4 विकेट पर 344 रन बनाए थे.
अगर बड़ौदा ने टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया तो पंजाब के अभिषेक शर्मा ने सबसे तेज शतक का भारतीय रिकॉर्ड ठोका. उन्होंने मेघालय के खिलाफ सिर्फ 28 गेंद पर शतक ठोक दिया. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अभिषेक 29 गेंद पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे. अभिषेक शर्मा ने इसके साथ ही 9 दिन पहले बने उर्विल पटेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. गुजरात के उर्विल पटेल ने त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंद पवर शतक बनाया था, जो टी20 क्रिकेट में किसी भी भारतीय बैटर का सबसे तेज शतक है.
भारत के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार भुवनेश्वर कुमार ने भी 5 दिसंबर को यादगार बना लिया. उत्तर प्रदेश के भुवी ने झारखंड के खिलाफ हैट्रिक जमाई. झारखंड को जब जीत के लिए 4 ओवर में 45 रन चाहिए थे तब गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर आए. भुवी ने पारी के 17वें ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर विकेट लेकर झारखंड की कमर तोड़ दी. उन्होंने रॉबिन मिंज, बाल कृष्ण और विवेकानंद तिवारी को आउट किया. भुवी के इस प्रदर्शन की बदौलत उत्तर प्रदेश ने यह मैच 10 रन से जीत लिया. झारखंड के अनुकूल रॉय ने 91 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जिता नहीं सके.
Tags: Abhishek Sharma, Bhuvneshwar kumar, Number Game, Syed Mushtaq Ali Trophy
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 17:47 IST
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.