अर्जुन तेंदुलकर ने झटके 9 विकेट, टीम को दिलाई पारी की जीत

Arjun Tendulkar Instagram C 2024 09 2fc02a4eaf5d66044134445df8644268/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. भारत में कुछ क्रिकेटर ऐसे हैं, जो अगर अच्छा खेलें तो भी चर्चा में रहते हैं और उनका खराब खेल भी सुर्खियां बटोरता है. अर्जुन तेंदुलकर ऐसे ही क्रिकेटर हैं, जो इस बार अपनी बेहतरीन बॉलिंग की वजह से चर्चा में हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने डॉ. (कैप्टन) के थिमप्पैया स्मारक टूर्नामेंट में 9 विकेट झटककर गोवा की अपनी टीम को पारी के अंतर से जीत दिलाई.

अर्जुन तेंदुलकर की गोवा सीए इलेवन ने मेजबान कर्नाटक (KSCA XI) को पारी और 189 रन से हराया. घरेलू क्रिकेट सत्र से पहले होने वाले इस आयोजन को केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) आमंत्रण टूर्नामेंट के नाम से भी जाना जाता है.

केएससीए इलेवन की टीम में निकिन जोश और विकेटकीपर शरत श्रीनिवास के अलावा सभी खिलाड़ी अंडर 19 और अंडर 23 टीम के थे. अर्जुन तेंदुलकर ने इस मैच की दोनों पारियों में 26.3 ओवर की गेंदबाजी की और 87 रन देकर 9 विकेट लिए.

अर्जुन तेंदुलकर ने पहली पारी में 13 ओवर में 41 रन देकर 5 विकेट लिए, जिससे कर्नाटक की टीम 103 रन पर सिमट गई. गोवा सीए इलेवन ने अभिनव तेजराणा की 109 रन की पारी के दम पर 413 रन बनाए. इसके बाद केएससीए की दूसरी पारी 30.4 ओवर में 121 रन पर सिमट गई. अर्जुन ने इस बार 13.3 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए. अर्जुन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 13 मैचों में 21 विकेट लिए हैं.

FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 20:50 IST

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×