आईसीसी ने सिराज की नहीं सुनी और दे दी कड़ी सजा, ट्रैविस हेड ‘गाली देकर’ भी बच निकले, 24 महीने में पहली बार…

आईसीसी ने सिराज की नहीं सुनी और दे दी कड़ी सजा, ट्रैविस हेड 'गाली देकर' भी बच निकले, 24 महीने में पहली बार...


mohammed siraj fined C 2024 12 3c65dd4ebb08702c88342c0ca7757a79/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड के बीच तू-तड़ाक भी हो गई थी. सिराज के मुताबिक इसकी शुरुआत ट्रैविस हेड ने उन्हें गाली देकर की जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियन बैटर को पैवेलियन लौटने का इशारा किया. टीवी रीप्ले में भी यह साफ दिखा था. यह मामला मैच रेफरी रंजन मदुगले तक भी पहुंचा, जिन्होंने सिराज को कड़ी सजा दी और ट्रैविस हेड को हल्के में छोड़ दिया. सिराज को डिमैरिट अंक देने के साथ-साथ मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया. हेड जुर्माने से बच गए.

आईसीसी ने सोमवार को मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड की सजा की जानकारी दी. इसके मुताबिक मैदानी अंपायरों ने मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड के बर्ताव की शिकायत की थी. इसके बाद श्रीलंका के मैच रेफरी ने पूरे मामले की सुनवाई की. उन्होंने मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना. यह पूरा मामला ऑस्ट्रेलिया की पारी में 82वें ओवर का है. सिराज ने जब हेड को बोल्ड किया, तब उन्होंने पैवेलियन लौटने से पहले भारतीय गेंदबाज को अपशब्द कहे. सिराज ने भी जवाब में दोनों हाथों से उन्हें बाहर जाने का इशारा किया था.

सिराज का दावा- ट्रैविस हेड ने गाली दी
आईसीसी के बयान के मुताबिक, ‘सिराज को ऐसी अभद्र भाषा या इशारे का दोषी पाया गया जो बैटर को आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसा सकती है.’ ट्रैविस हेड को खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार’ से संबंधित नियम के उल्लंघन का दोषी माना गया. हालांक, वे जुर्माने से बच गए. सिराज ने मैच के बाद हरभजन सिंह सिंह से बातचीत में भी कहा था कि वे पहले सिर्फ विकेट लेने का जश्न मना रहे थे. तभी ट्रैविस हेड ने उन्हें गाली दी, जिसके बाद ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियन बैटर को बाहर जाने का इशारा किया.

दोनों के खाते में जुड़ा एक-एक डिमेरिट पॉइंट
मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड दोनों के रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट अंक भी जुड़ गया है. यह पिछले 24 महीनों में दोनों ही खिलाड़ियों का पहला अपराध था. आईसीसी के मुताबिक, ‘दोनों ने अपनी गलती और मैच रेफरी द्वारा दी गई सजा स्वीकार कर ली है.

Tags: India vs Australia, Mohammed siraj, Travis Head

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×