‘खुद फैसला कर लें…’ विराट-रोहित को लेकर क्या बोले कपिल देव? किस बात की दी सलाह

'खुद फैसला कर लें...' विराट-रोहित को लेकर क्या बोले कपिल देव? किस बात की दी सलाह


rohit virat 2025 01 45ff8e6950033e0f584011ee899c5683/ सड़क समाचार

Last Updated:

भारत के पूर्व महान क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि अपने भविष्य को लेकर फैसला खुद कर सकते हैं.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली के भविष्य को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं. कई पूर्व क्रिकेटर तो उन्हें संन्यास लेने तक के लिए कह चुके हैं. इस बीच भारत के पूर्व महान हरफनमौला कपिल देव ने कहा कि ये दोनों इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि अपने भविष्य को लेकर फैसला खुद कर सकते हैं.

भारत के पूर्व महान खिलाड़ी कपिल देव से जब इन खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ विराट और रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी है और खेल में अपने भविष्य का फैसला उन्हें खुद करने दीजिये. इसमें किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिये, जो मौजूदा कप्तान है वह भी किसी की जगह आये थे. जो भी कप्तान हो उसे पूरा समय मिलना चाहिये.’’

कपिल ने आगे कहा, ‘‘ खेल में तुलना करना ठीक नहीं है. दो अलग-अलग दौर के खिलाड़ियों की तुलना नहीं की जानी चाहिए. आज के दौर में खिलाड़ी एक दिन में 300 रन बना लेते है लेकिन हमारे जमाने में ऐसा नहीं होता था. मैं दूसरों के फैसले के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं , चयनकर्ताओं ने कुछ सोच समझ कर टीम का चयन किया है. मैं कुछ कहूंगा तो शायद उनकी आलोचना करना होगा. मैं आलोचना नहीं करना चाहता हूं.’

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली नौ पारियों में एक शतक के साथ 190 रन ही बना सके और बार बार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कैच देकर आउट हुए. कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े यहां और खराब रहे और वह तीन मैचों की पांच पारियों में महज 31 रन ही बना सके. वह खराब फॉर्म के कारण पांचवें टेस्ट मैच से बाहर थे. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों का खेलना तय माना जा रहा है.

homecricket

‘खुद फैसला कर लें…’ विराट-रोहित को लेकर क्या बोले कपिल? किस बात की दी सलाह

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×