चैंपियंस ट्रॉफी कहां और कैसे कराई जाए… आईसीसी लेगी फैसला, श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान दौरा बीच में छोड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी कहां और कैसे कराई जाए... आईसीसी लेगी फैसला, श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान दौरा बीच में छोड़ा

नई दिल्ली. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा या नहीं. इस मसले को सुलझाने में लगे पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान में बढ़ती हिंसा और विरोध प्रदर्शन के चलते श्रीलंका की ए टीम अब दौरा बीच में छोड़ अपने देश लौट रही है. इसी बीच आईसीसी ने पाकिस्तान से सवाल किया है कि जिस तरह से श्रीलंका की टीम लौट रही है और पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात बने हैं. ऐसे में क्या चैंपियंस ट्रॉफी का पाकिस्तान में होना मुमकिन है.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर 29 जून को मीटिंग होनी है. इस मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल तय होना है. लेकिन इससे पहले ही दूसरा बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. यह सवाल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी कराने को लेकर है. सूत्र के मुताबिक आईसीसी के पीसीबी से पूछा है कि जिस तरह से श्रीलंका ए टीम स्वदेश लौट रही है और पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात बने हैं. ऐसे में क्या चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में कराई जा सकती है. पाकिस्तान बोर्ड ने इसके जवाब में कहा है कि अभी चैंपियंस ट्रॉफी में तीन महीने का समय है. इसलिए अभी के हालात पर कोई फैसला लेना ठीक नहीं होगा. सूत्र के मुताबिक आईसीसी 29 नवंबर की बैठक में फैसला लेगी कि चैंपियंस ट्रॉफी कहां और कैसे कराई जाए.

22 साल के बैटर ने लौटाई इज्जत, अफरीदी के बाद सबसे तेज शतक लगाने वाले पाकिस्तानी बने अयूब

बता दें कि श्रीलंका की टीम पाकिस्तान की दौरे पर है. उसने पाकिस्तान ए के खिलाफ अनऑफीशियल टेस्ट खेला. अब वनडे सीरीज होनी थी लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले ही अपनी टीम बुला ली है. क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि 2009 में श्रीलंका की टीम पर पाकिस्तान में आतंकी हमला हो चुका है. इसके बाद से ही दुनिया की तमाम टीमों ने पाकिस्तान का दौरा लगभग बंद कर दिया था. कई साल बाद क्रिकेट टीमें पाकिस्तान दौरे पर जाने लगीं लेकिन सुरक्षा की चिंता हमेशा बनी रही.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में प्रस्तावित चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है. भारत के इंकार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने की बात हो रही है. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इससे इंकार कर रहा है. इस बारे में 29 जून को आईसीसी की मीटिंग में कोई बड़ा फैसला हो सकता है.

Tags: Champions Trophy, ICC Cricket News, Pakistan cricket, Pakistan Cricket Board

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *