Last Updated:
India Women vs Ireland Women: भारतीय महिला टीम ने कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतिका रावत की दमदार शुरुआत के बाद जेमिमा रोड्रिगेज और हरलीन देओल की तूफानी साझेदारी की बदौलत आयरलैंड के खिलाफ 370 रन बनाए.
नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में धमाकेदार बल्लेबाजी कर गेंदबाजों को पानी पिला दिया. पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 370 का स्कोर खड़ा किया. कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 150 रन से ऊपर की ओपनिंग करते हुए टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. टॉप चार बैटर ने आयरलैंड के खिलाफ फिफ्टी जमाई.
आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय महिलाओं ने गजब का खेल दिखाया है. राजकोट में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना ने प्रतिका रावल के साथ मिलकर गेंदबाजों को जमकर कूटा. दोनों फिफ्टी ठोकी और पहले विकेट के लिए 156 रन बना डाले. 54 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से कप्तान मंधाना 73 रन बनाए जबकि प्रतिका ने 61 बॉल खेलकर 8 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 67 रन बनाए.
The Jemimah Rodrigues-Harleen Deol partnership is now -runs strong!
comes up for #TeamIndia
Updates https://t.co/zjr6BQy41a#TeamIndia | #INDvIRE | @IDFCFirstBank pic.twitter.com/V9NF8nsJjf
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 12, 2025
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.