बांग्लादेशी स्पिनर्स से निपटने को गिल ने बनाया था सीक्रेट प्लान, शतक जड़ने के बाद भारतीय ओपनर ने खोला राज

Shubman Gill 38 2024 09 ee9ea62434fb9204fd7366dd1dc7792c/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने खासकर स्पिनर्स को भी निशाना बनाया. पहली पारी में सस्ते में आउट होने वाले गिल ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. दिन का खेल खत्म होने के बाद गिल ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश के स्पिनरों की धार को कुंद करने के लिए कदमों का इस्तेमाल करने की पुरानी शैली अपनाई. गिल ने आगे कहा कि यह उनकी धीमी गति के गेंदबाजों से निपटने की रणनीति का हिस्सा था.

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने नाबाद 119 रन बनाए. जिससे भारत ने शनिवार को अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन पर समाप्त घोषित करके पहले टेस्ट में बांग्लादेश के सामने 515 रन का असंभव लक्ष्य रखा. गिल ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘इससे पहले जब मैं अभ्यास करता था तो विशेषकर स्पिनरों के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करके आगे बढ़कर खेलता था. यही रणनीति मैंने यहां अपनाई ही क्योंकि इस तरह के विकेट पर स्पिनर के लिए लय हासिल करना आसान नहीं था क्योंकि गेंद कभी कभार ही टर्न ले रही थी.’

5 Shortest Wrestlers WWE History: 5 सबसे छोटे रेसलर्स, जिन्होंने रिंग में मचाई धूम, एक ने तो दे ग्रेट खली से ले लिया था पंगा

बेजोड़ है टीम इंडिया, घर पर जब खेलती है तो हारती नहीं है, अश्विन की बैटिंग देख दुश्मन देश भी खुश

गिल ने अपने इस रणनीति का नमूना ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज के खिलाफ अपनाया जब उन्होंने आगे बढ़कर छक्का जड़ा. इसके बाद उन्होंने शाकिब अल हसन के खिलाफ भी ऐसा किया. इस भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि वह युवावस्था से ही स्पिनरों के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करने का अभ्यास करते थे और समय बढ़ने के साथ वह अपने कौशल को निखारते रहे. उन्होंने कहा,‘जब मैं काफी युवा था तब से मैं इसका अभ्यास करता रहा हूं. मेरा कद लंबा है और इसलिए मेरे लिए कदमों का इस्तेमाल करना आसान होता है. पहले मैं लंबे शॉट नहीं लगा पाता था लेकिन समय के साथ ऐसा करना भी सीख गया. निश्चित तौर पर किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ रन बनाने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और मैं अब इस पर काम कर रहा हूं. इसलिए यहां रन बनाने से काफी संतुष्टि मिली. इस सीरीज से पहले मैंने काफी अभ्यास किया था.’

गिल ने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ भी दो शतक जमाए थे और उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला था. टीम इंडिया के प्रिंस ने कहा,‘मेरा मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से मेरा काफी आत्मविश्वास बढ़ा था. यहां पहली पारी में जल्द आउट होना काफी निराशाजनक था. लेकिन मुझे खुशी है कि मैं दूसरी पारी में क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने में सफल रहा.’ गिल ने शतक बनाने वाले एक अन्य बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी जमकर प्रशंसा की जो 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. बकौल गिल,‘मैंने उसके साथ मैदान में और मैदान के बाहर काफी समय बिताया. उसने वापसी पर शतक बनाया जिससे मैं काफी खुश हूं. मैंने देखा है की चोट से उबरने के बाद उसने कितनी कड़ी मेहनत की है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह भी अच्छा महसूस कर रहा होगा.’

Tags: India vs Bangladesh, Shubman gill

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×