नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा है.बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे. रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि वह पहले गेंदबाजी करना चाहते थे.
रोहित ने कहा,” मैं भी पहले गेंदबाजी करता. पिच थोड़ी नरम है. हमने अच्छी तैयारी की है, इसलिए हमें अपनी ताकत पर भरोसा करना चाहिए और हम जिस तरह से खेलते आए हैं उसी तरह से खेलेंगे.” भारत और बांग्लादेश की टीम टेस्ट में अब तक 13 बार आमने सामने आई है. इस दौरान बांग्लादेश की टीम एक बार भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है. वहीं, भारत ने कुल 11 मैचों में बाजी मारी है. 2 मैच ड्रॉ रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश की प्लेइंग XI: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा