मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर को कहा पाखंडी, बचाव में उतरे 2 भारतीय खिलाड़ी, एक ने कहा- गौती भैया हमेशा से…

मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर को कहा पाखंडी, बचाव में उतरे 2 भारतीय खिलाड़ी, एक ने कहा- गौती भैया हमेशा से...


gautam gambhir 2 2025 01 9418feeecdedc92777fb4b555ca681f1/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. गौतम गंभीर को झूठा और पाखंडी कहने वाले मनोज तिवारी को हर्षित राणा और नीतीश राणा ने आड़े हाथों लिया है. हर्षित और नीतीश ने एक सुर में कहा कि किसी की आलोचना फैक्ट्स के आधार पर होनी चाहिए ना कि निजी असुरक्षा की वजह से किसी को भला बुरा कहना चाहिए.मनोज तिवारी ने कहा कि गौतम गंभीर जो कहते हैं वो करते नहीं हैं. पूरा क्रेडिट खुद लेकर चले जाते हैं. केकेआर को दो बार आईपीएल चैंपियन क्या सिर्फ गौतम गंभीर ने बनाए हैं. लेकिन श्रेय कौन ले जाता है.यह सभी को मालूम है. लेकिन मैं यहां पर यह बताना चाहूंगा कि केकेआर सामूहिक प्रयास से दो बार चैंपियन बनी. जिसमें जैक्स कैलिस, सुनील नारायण और मेरा अहम योगदान रहा.

मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) के मुंह से गौतम गंभीर के बारे में इतना सुनकर युवा पेसर हर्षित राणा (Harshit Rana) और नीतीश राणा (Nitish Rana) का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. दोनों ने सोशल मीडिया पर मनोज तिवारी को जमकर कोसा.हर्षित राणा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘किसी की आलोचना अपनी निजी सुरक्षा की वजह से करना सही नहीं है. गौती भैया ऐसे शख्स हैं जो खुद से ज्यादा दूसरे के बारे में सोचते हैं.वह हमेशा खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते हैं. उन्होंने इसे कई बार दिखाया है. उनके पास काफी अनुभव और ज्ञान है.गेम को कैसे बदला जाता है, इस कला में वह निपुण हैं.’

युजवेंद्र चहल की कितनी है नेटवर्थ? टीम इंडिया से इंग्नोर होने के बाद कहां कहां से कर रहे कमाई, गुरुग्राम में 25 करोड़ का है आलीशान घर

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम पर लगाए गंभीर आरोप, भारतीय क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को भी लपेटा

‘आलोचना फैक्ट्स पर आधारित होनी चाहिए’
नीतीश राणा ने लिखा, ‘आलोचना फैक्ट्स पर आधारित होनी चाहिए. व्यक्तिगत असुरक्षाओं पर नहीं. गौती भैया निस्वार्थ खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनसे मैं कभी मिला हूं. मुश्किल समय में वह किसी अन्य की तरह जिम्मेदारी निभाते हैं. प्रदर्शन को प्रचार की जरूरत नहीं होती. ट्रॉफी खुद बोलती हैं.’

गंभीर की उपलब्धियां
गौतम गंभीर भारत के बड़े खिलाड़ियों में रहे हैं. वह 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे. 2007 में धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था जबकि 2011 में माही की अगुआई में टीम ने वनडे विश्व कप दूसरी बार अपने नाम किया. बतौर कप्तान गंभीर ने केकेआर को आईपीएल में दो बार चैंपियन बनाया. आईपीएल 2022 में वह लखनउ सुपर जाइंट के मेंटर रहे जहां टीम तीसरे नंबर पर फिनिश करने में सफल रही. 2024 में गंभीर की देखरेख में केकेआर चैंपियन बनी.

Tags: Gautam gambhir, Harshit Rana, Manoj tiwary, Nitish rana

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply