नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मेलबर्न टेस्ट काफी चर्चा में रहा. दो हाई प्रोफाइल टीम के बीच हुई टक्कर के नतीजे पर सबकी नजर थी. पांचवें दिन आखिरी सेशन के खेल में मेजबान टीम ने बाजी पलटते हुए मैच को अपने नाम किया. भारत 5 मैचों की सीरीज में 1-2 के पीछे हो गया. एक तरफ बॉक्सिंग डे टेस्ट पर सब चर्चा करने में लगे थे दूसरी तरफ अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे टेस्ट के दौरान रनों के पुराने रिकॉर्ड टूट गए.
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच बुलावायो में खेला गया टेस्ट मैच आखिरी दिन ड्रॉ पर खत्म हुआ. पहले टेस्ट मैच का रोमांचक अंत सोमवार को हुआ जिसमें दोनों टीमों ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया. जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में 586 रन बनाए, जो उनका अब तक का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है. इससे पहले उनका सबसे बड़ा स्कोर 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 563/9 था. अफगानिस्तान ने इसका जवाब 699 रन बनाकर दिया जो उनका अब तक का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है. इससे पहले उनका सबसे बड़ा स्कोर 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 545/4 था.
Afghanistan’s first-inning total of 699 runs against Zimbabwe in the first Test match is now their highest total in an inning of a Test match. #AfghanAtalan | #ZIMvAFG | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/Sk8ODGNYNX
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 30, 2024
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.