‘यह बहुत अजीब है…’रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी पर पूर्व भारतीय दिग्गज ने उठाए सवाल

'यह बहुत अजीब है...'रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी पर पूर्व भारतीय दिग्गज ने उठाए सवाल


InShot 20250103 140653527 2025 01 de5d43b7946795f85d5121ed17b553b3/ सड़क समाचार

नई दिल्ली.  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच सिडनी के ग्राउन्ड में खेला जा रहा हैं. भारत अभी इस सीरीज में 1-2 से पीछे हैं. सिडनी टेस्ट में सबसे ज्यादा खबर जो सोशल मीडिया पर चर्चा में रही वो थी कप्तान रोहित शर्मा का प्लेइंग 11 में न होना. पर्थ टेस्ट से बाहर चल रहे रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट से भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी. लेकिन मेलबर्न टेस्ट तक उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. इसके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में से कोई भी नहीं जीत सका. जिसके बाद रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 से बाहर हुए हैं . इस पर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने रोहित की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए.

संजय मांजरेकर ने रवि शास्त्री पर सवाल उठाते हुए कहा,’’ यह बहुत अजीब है कि रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह से रोहित शर्मा के बारे में कुछ भी नहीं पूछा. रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम है. उनकी गैरमौजूदगी को लेकर पारदर्शिता होनी चाहिए. रोहित का बाहर होना भारतीय फैंस को हैरान कर सकता है और यह ‘क्लोक एंड डैगर’ जैसा मामला बन गया है.”

रोहित जैसे खिलाड़ी को टीम से बाहर रखना संजय को लगता है की इसके पीछे कोई बड़ा कारण हो सकता हैं जिसे टीम मैनेजमेंट को स्पष्ट करना चाहिए.  उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी का टीम से बाहर होना कोई छोटी बात नहीं है. टीम मैनेजमेंट को इस बारे में फैंस को संतुष्ट करने वाली जानकारी देनी चाहिए.”

आपको बता दें की रोहित की जगह शुभमन गिल में शामिल किया गया. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. टॉस के दौरान बुमराह ने रवि शास्त्री से कहा, “हमारे कप्तान ने आराम करने का फैसला किया है. इससे टीम की एकजुटता दिखती है. हमने दो बदलाव किए हैं. रोहित बाहर हैं और आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा टीम में शामिल हुए हैं.”

Tags: Border Gavaskar Trophy, Ravi shastri, Rohit sharma, Sanjay Manjrekar

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply