रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया से चुपचाप भारत लौटे, अब इस टीम से लंबे समय तक खेलना चाहते हैं

रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया से चुपचाप भारत लौटे, अब इस टीम से लंबे समय तक खेलना चाहते हैं


Ravichandran Ashwin celebrates AP C 2024 12 f43d3ffac9a33082a46d2cb480c2b885/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट को अलविदा कहने के एक दिन बाद गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से चुपचाप भारत लौट आए हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के स्वागत के लिए चेन्नई एयरपोर्ट पर जमा थे. एयरपोर्ट के अधिकारी अश्विन को बाहर लेकर आए. इस बीच अश्विन के प्रशंसकों ने उनकी तस्वीरें लीं. मीडियाकर्मी भी वहां पहुंचे लेकिन अश्विन किसी से बात नहीं की. अश्विन ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. वे आईपीएल सहित क्लब क्रिकेट में खेलते रहेंगे.

अश्विन ने एयरपोर्ट पर किसी भी पत्रकार के सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया. बाद में उन्होंने अपने घर पर चुनिंदा पत्रकारों से बात की. उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी ना कर पाने का पछतावा है. इस पर अश्विन ने कहा, ‘मुझे किसी बात का पछतावा नहीं है. मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है जो किसी ना किसी पछतावे के साथ जीते रहते हैं. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं.’

IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न पहुंचते ही दोगुना हो जाता है भारत का हौसला, बुमराह उगलते हैं आग, एक-दो नहीं जीते हैं 4 टेस्ट

Ashwin Exclusive: अश्विन के रिटायरमेंट की स्क्रिप्ट लिखने वाला आज क्यों हैं मौन , इतने बड़े मैच विनर के साथ खेल करने वाला कौन?

अश्विन ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मेरा अभी कोई प्लान नहीं है. लेकिन मैं चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने जा रहा हूं. मैं सीएसके लिए ज्यादा से ज्यादा समय तक खेलना चाहूंगा. बतौर भारतीय क्रिकेटर अश्विन के दिन खत्म हो चुके हैं. लेकिन बतौर क्रिकेटर अभी बहुत कुछ बाकी है.’

अश्विन, दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले के बाद भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने 106 मैच में 537 विकेट लिए. अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए हैं. आर अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 156 विकेट लिए. टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 65 मैच में 72 विकेट हैं.

Tags: R ashwin, Ravichandran ashwin

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply