रवि शास्त्री का कड़वा बयान, टीम इंडिया ने हल्के में ले लिया था, न्यूजीलैंड के खिलाफ ने कीमत चुकाई

रवि शास्त्री का कड़वा बयान, टीम इंडिया ने हल्के में ले लिया था, न्यूजीलैंड के खिलाफ ने कीमत चुकाई

पर्थ. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत कैसी शुरुआत करेगा हर तरफ यही चर्चा है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होना है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि टीम को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से मिली हार को पीछे छोड़ने मुश्किल है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में अच्छी शुरुआत करने की जरूरत है.

इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘थोड़ा अत्ममुग्ध’ होने का खामियाजा भुगतना पड़ा था. भारतीय टीम 12 साल और 18 सीरीज के बाद स्वदेश में मिली पहली शिकस्त से निराश होगी. शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ से कहा, ‘‘ भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उस हार से उबर रहा होगा क्योंकि उन्होंने इस तरह के परिणाम के बारे में नहीं सोचा होगा. टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आत्ममुग्ध थी और उन्होंने इसकी कीमत चुकाई। इस तरह के परिणाम के बावजूद यह ऐसी टीम है जिस पर सभी को गर्व है.’’

शास्त्री ने कहा, ‘‘टीम निराश होगी और जल्द ही इस निराशा को पीछे छोड़ना चाहेगी. ऐसी सीरीज से वापसी करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि शुरुआती मैचों में बेहतर खेल दिखाए. ऐसे में पहले दो टेस्ट मैच बेहद महत्वपूर्ण हो जाते हैं.’’

शास्त्री ने कहा कि गौतम गंभीर की अगुवाई वाली कोचिंग टीम को यह सुनिश्चित करना होगा कि 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए खिलाड़ियों की मानसिकता मजबूत हो. उन्होंने कहा, ‘‘ सबसे महत्वपूर्ण बात यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अच्छी शुरुआत करें. वे खिलाड़ियों को अच्छी मानसिक स्थिति में रखे. यह कोच के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात होगी.’’

शास्त्री 2018-19 और 2020-21 में सीरीज जीत के दौरान भारत के मुख्य कोच थे. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को पिछली सफलता से प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘आत्मविश्वास के लिहाज से यह उनके दिमाग में चल रहा है. आप नकारात्मक चीजों की ओर नहीं जा सकते। सकारात्मक चीजों के बारे में सोचें. आप हालिया परिणामों को छोड़कर उन चीजों पर ध्यान दें जो आपने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरों पर हासिल की.’’

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, India vs new zealand

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *