नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले पंत को मां का आशीर्वाद मिला. मां ने अपने लाडले को गले से लगाकर उन्हें आशीर्वाद दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में संपन्न 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में पंत टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने मुंबई टेस्ट में दो हाफ सेंचुरी जड़ी. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम पंत को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मिला. बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत 5 पायदान की छलांग लगाते हुए आईसीसी की ताजा रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गए.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 6 पारियों में सर्वाधिक 261 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 43.50 का रहा. इस सीरीज में उन्होंने 3 हाफ सेंचुरी जड़ी जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 99 रन रहा. न्यूजीलैंड से पहले पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी की. उन्होंने दो टेस्ट में 53.66 की औसत से कुल 161 रन बनाए.
WTC final scenarios: ऑस्ट्रेलिया में कितने मैच जीतने से टीम इंडिया पहुंच जाएगी डब्ल्यूटीसी फाइनल में, जानें बाकी टीमों का हाल
Rishabh Pant is ready for BGT.
Blessings from mother & we are all set to go ✌️❤️#CricketTwitter #RishabhPant pic.twitter.com/pCxFXr70eY
— Riseup Pant (@riseup_pant17) November 6, 2024
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.