विराट कोहली के लिए फैन ने बनाया स्पेशल बैट, साइड-साइड से क्यों काट डाला? देखें वीडियो

विराट कोहली के लिए फैन ने बनाया स्पेशल बैट, साइड-साइड से क्यों काट डाला? देखें वीडियो


virat kohli bat 2025 01 ca09e7474b614bbff22a5440584052f0/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली निशाने पर हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्हें संन्यास लेने को कहा जा रहा है. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक शतक जड़ा था. विराट एक ही तरह का शॉट खेलकर ज्यादातर आउट हुए हैं. इस बीच विराट कोहली के लिए एक फैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह बैट को काटता हुआ दिखाई दे रहा हैं.

दरअसल, कोहली लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलने के कोशिश में आउट हुए. ऐसे में विराट कोहली के लिए फैन ने इंस्टा पर एक वीडियो डाली. वीडियो में वह फैन बैट को साइड से काट रहा है. उसने वीडियो पर लिखा है ‘किंग कोहली की अगली ईनिंग के लिए भेज रहे हैं.’ दरअसल, फैन ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि विराट जिस गेंद पर ज्यादा आउट हुए हैं वह बैट के उपरी हिस्से पर लगी है.

बाबर-शान मसूद की पारी पर फिरा पानी, पाकिस्तान की शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका ने 2-0 से रौंदा

कोहली ने इस सीरीज की 9 पारियों में महज 190 रन बनाए. उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 100 रन, दूसरे टेस्ट की पहली पारी 7 में और दूसरी पारी में 11 रन, तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 3 रन, चौथे टेस्ट की पहली पारी में 36 और दूसरी पारी में 5 रन और आखिरी यानी पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे.

विराट कोहली को सुनील गावस्कर ने सलाह दी है कि वह कुछ दिन तक घरेलू क्रिकेट में खेलें. गावस्कर ने यह भी कहा है कि गौतम गंभीर प्लेयर्स के खिलाफ थोड़ा सख्त रवैया अपनाए. कुछ दिन बाद रणजी ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. देखना दिलचस्प होगा कि वह घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं या फिर नहीं.

Tags: Virat Kohli

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply