नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप आर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल प्रधानमंत्री XI के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले दो दिन के मुकाबले में खेलने वाली है. अंगूठे में लगी चोट की वजह से शुभमन गिल पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट से बाहर थे. भारत ने मुकाबले को 295 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू हो रहे पिंक बॉल टेस्ट से ठीक पहले भारतीय टीम को एक प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका मिलेगा. 30 नवंबर से टीम इंडिया मनुका ओवल कैनबरा में प्रधानमंत्री XI के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल वार्म अप मैच में खेलने उतरेगी. स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक टॉप आर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल को इस मुकाबले से बाहर कर दिया गया है. सीरीज शुरू होने से पहले मैच सिमुलेशन के दौरान उनके अंगूठे पर चोट लगी थी.
टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि शुभमन गिल 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में शुरू होने वाले पिंक-बॉल टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे. उनके खेलने को लेकर फैसला मैच से पहले लिया जाएगा. अगर गिल समय पर ठीक नहीं होते हैं तो पर्थ में ओपनिंग करने वाले केएल राहुल नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. राहुल के यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने की संभावना कम है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा टीम में शामिल हो गए हैं. दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया देरी से पहुंचे हैं.
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा, अभिमन्यु ईश्वरन।
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 11:31 IST