साउथ अफ्रीका की जीत के बाद WTC प्वाइंट टेबल में हुआ बदलाव, ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर पहुंचा, भारत कहां?

साउथ अफ्रीका की जीत के बाद WTC प्वाइंट टेबल में हुआ बदलाव, ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर पहुंचा, भारत कहां?


wtc point table 2024 11 5d7ad6a4d73765a23f50d433f79bd5e0/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की जीत हुई. साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन के खेल में टेंबा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स के शतक के दम पर श्रीलंका को 516 रन का बड़ा लक्ष्य दिया. श्रीलंका की टीम चेज करते हुए 281 रन ही बना सकी. इस मैच को साउथ अफ्रीका ने जीत लिया है. जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है.

साउथ अफ्रीका के अब 59.26 प्वाइंट प्रतिशत हो गए हैं. उनकी टीम अब टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया नीचे खिसककर तीसरे स्थान पर आ गया है. श्रीलंका हार के बाद पांचवें स्थान पर आ गया है. चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है जिसने 11 मैचों में 6 मैच जीते हैं. उनका प्वाइंट प्रतिशत 54.55 है. वहीं, भारत अपने पहले स्थान पर बरकरार है.

भारत को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए अपना सारा ध्यान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर लगाना होगा. भारत पहला मुकाबला जीत चुका है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 4 टेस्ट मैच खेलने हैं. भारत को अगर फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें 4 में से कम से कम 3 मुकाबले जीतने होंगे. भारत ने अब तक 15 मैचों में कुल 9 मैच जीते हैं. उनका प्वाइंट प्रतिशत 61.11 है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल टॉप की दो टीमें खेलेगी. भारत दो बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है. लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पहले न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को मात दी थी. वहीं, पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था.

FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 17:45 IST

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×