सिडनी टेस्ट से आई बुरी खबर, चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह, तुरंत स्कैन के लिए भेजा गया

सिडनी टेस्ट से आई बुरी खबर, चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह, तुरंत स्कैन के लिए भेजा गया


jasprit bumrah injury 2025 01 b3da62285dd6231348e7f7ebad3f3b1a/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सिडनी टेस्ट से अच्छी खबर नहीं आ रही. टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं. मैच के दूसरे दिन के खेल में उनको चोट लगी जिसकी वजह से मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. बुमराह की गैर मौजूदगी में विराट कोहली ने कप्तानी का जिम्मा संभाला.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. जसप्रीत बुमराह मुकाबले में उनका जगह कप्तानी कर रहे हैं. टीम इंडिया के लिए मैच के दूसरे दिन चिंताजनक खबर सामने आई. लंच के बाद बुमराह को चोट लगी और उनको मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. जानकारी के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने एहतियात के तौर पर उनको स्कैन के लिए भेजा है.

इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह को चोट लगने से टीम को तगड़ा झटका लगा है. लंच के बाद जैसे ही भारतीय टीम मैदान पर उतरी, बुमराह चोटिल हो गए. कार्यवाहक कप्तान ने लंच के बाद सिर्फ एक ओवर फेंका, जिसमें उनकी गति 125 किमी प्रति घंटे की थी और फिर मैदान से बाहर चले गए. आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट के पहले में मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था. पहला मैच पर्थ में खेला गया था. उनके नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था.

FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 08:51 IST

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×