सूर्यकुमार vs पंड्या, अय्यर-पृथ्वी शॉ, रहाणे-वेंकटेश भी तैयार, 13 दिसंबर को होगा धमाल, कब और कहां देखें मैच?

सूर्यकुमार vs पंड्या, अय्यर-पृथ्वी शॉ, रहाणे-वेंकटेश भी तैयार, 13 दिसंबर को होगा धमाल, कब और कहां देखें मैच?


shreyas IYER HARDIK PANDYA SURYAKUMAR YADAV SHIVAM DUBE 2024 12 a707328bc33400e8b0fc2ba2554f199a/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा टी20 टूर्नामेंट अब सेमीफाइनल राउंडअप में पहुंच गया है. दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश और बड़ौदा ने टॉप-4 में जगह बना ली है. अब इन 4 टीमों के बीच टॉप-2 यानी फाइनल के लिए जंग होनी है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए होने वाली यह जंग अब 13 दिसंबर को होने वाली है. इस दिन होने वाले सेमीफाइनल में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर की टीम मुंबई का मुकाबला पंड्या ब्रदर्स वाली बड़ौदा से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश और दिल्ली आमने-सामने होंगे.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले बुधवार को खेले गए. इनमें मध्य प्रदेश, बड़ौदा और मुंबई के बाद दिल्ली ने अपना मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराया. बड़ौदा ने बंगाल को 41 रन से मात दी. इसके बाद मुंबई ने विदर्भ को 6 विकेट से हराया. चौथे क्वार्टर फाइनल में दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को 19 रन से शिकस्त दी.

IND vs AUS 3rd Test: गाबा में पेस और बाउंस से होगा स्वागत, बैटर्स को आएंगे पसीने, जानिए तीसरे टेस्ट में कैसी होगी पिच

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले गुरुवार को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में मुंबई और बड़ौदा का मुकाबला होगा. यह मुकाबला सुबह 11 बजे से खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल इसी मैदान पर शाम 4.30 बजे से मध्य प्रदेश और दिल्ली के बीच होगा.इन मुकाबलों को स्पोर्टस 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा एप पर लाइव देखा जा सकेगा.

मुंबई-बड़ौदा में सितारों का जमावड़ा
मुंबई और बड़ौदा के मैच में सितारे क्रिकेटरों का जमघट देखने को मिलेगा. मुंबई की कप्तानी श्रेयस अय्यर करते नजर आएंगे. उनकी टीम में सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ और शिवम दुबे जैसे बैटर नजर आएंगे. इनके सामने हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या की टीम होगी. दूसरे मुकाबले में मध्य प्रदेश की ओर से वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार, आवेश खान उतरेंगे. मध्य प्रदेश के सामने दिल्ली की टीम होगी. दिल्ली की गेंदबाजी की अगुर्वा इशांत शर्मा, सिमरजीत सिंह और सुयश शर्मा करते नजर आएंगे. बैटिंग की कमान कप्तान आयुष बदोनी संभालेंगे.

Tags: Hardik Pandya, Prithvi Shaw, Shreyas iyer, Suryakumar Yadav, Syed Mushtaq Ali Trophy

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×