स्मृति मंधाना ने ठोका लगातार चौथा अर्धशतक, ऋचा ने जड़ी सबसे तेज फिफ्टी, भारत ने जीती सीरीज

स्मृति मंधाना ने ठोका लगातार चौथा अर्धशतक, ऋचा ने जड़ी सबसे तेज फिफ्टी, भारत ने जीती सीरीज


ind w vs wi w smriti mandhana 2024 12 9cd8c03099e4b78e5d53e41a31049758/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. ऋचा घोष ने वूमेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 गेंद में सबसे तेज अर्धशतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (77) ने भी अर्धशतक जड़ा. यह उनका टीम इंडिया के लिए लगातार चौथी फिफ्टी थी. जिससे भारत ने गुरुवार को तीसरे और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 60 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

भारत के 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी. चिनेल हेनरी 16 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों से 43 रन बनाकर टीम की शीर्ष स्कोरर रहीं जबकि डिएंड्रा डोटिन (25) और कप्तान हेली मैथ्यूज (22) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. मेजबान टीम की तरफ से स्पिनर राधा यादव ने 29 रन देकर चार विकेट चटकाए.

भारत ने इससे पहले रिचा और स्मृति की पारियों से चार विकेट पर 217 रन बनाए जो इस प्रारूप में टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इस प्रारूप में इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर पांच विकेट पर 201 रन था जो उसने इसी साल एशिया कप में यूएई के खिलाफ बनाया था. 21 साल की रिचा ने 21 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और तीन चौके मारे जबकि स्मृति ने 47 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके और एक छक्का जड़ा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज ने जल्दी विकेट गंवाए और टीम कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर पाई. डोटिन और मैथ्यूज ने अच्छी शुरुआत के बाद अपने विकेट गंवाए. मैथ्यूज को स्पिनर राधा यादव ने सजीवन सजना के हाथों कैच कराया जबकि डोटिन ने टिटास साधु की गेंद पर राधा को कैच थमाया. वेस्टइंडीज को अंतिम पांच ओवर में 85 रन की दरकार थी लेकिन टीम लक्ष्य से काफी दूर रही. आखिरकार वह 157 रन पर ऑलआउट हुई और भारत ने सीरीज अपने नाम की.

FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 23:38 IST

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply