1 गेंद पर चाहिए थे 4 रन… बल्लेबाज पर गेंदबाज भारी, कोहली से पंगा लेने वाले बॉलर ने आखिरी बॉल पर पलट दी बाजी

1 गेंद पर चाहिए थे 4 रन... बल्लेबाज पर गेंदबाज भारी, कोहली से पंगा लेने वाले बॉलर ने आखिरी बॉल पर पलट दी बाजी


naveen ul haq 2025 01 a6a287b2e781fdcf22fbbdc95e873ffc/ सड़क समाचार

Last Updated:

विराट कोहली से आईपीएल में पंगा लेने वाले तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने एसए20 में कमाल कर दिया. आखिरी गेंद पर उन्होंने अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई.प्रिटोरिया कैपिटल्स को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी लेकिन डरबन सुपर…और पढ़ें

नई दिल्ली. नवीन उल हक ने एसए20 मैच में गेंदबाजी में धमाल मचा दिया. उन्होंने आखिरी ओवर गेंद पर विपक्षी के जबड़े से जीत छीन ली. डरबन सुपर जॉयंट्स की ओर से खेलने उतरे स्टार तेज गेंदबाज नवीन ने आखिरी ओवर में 14 रन का बखूबी बचाव किया. प्रिटोरिया कैपिटल्स को आखिरी गेंद पर जीत के लिए चौके की दरकार थी लेकिन नवीन ने सिर्फ एक रन दिया. आखिरी गेंद तक खिंचे इस मैच में सबकी सांसे थम सी गई थी. डरबन में खेले गए मुकाबले में रहमनुल्लाह गुरबाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हालांकि गुरबाज की टीम हार गई लेकिन उन्होंने 43 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल थे.

डरबन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 209 रन बनाए. इसके जवाब में विल जैक्स और गुरबाज़ ने पहले विकेट के लिए 154 रन जोड़कर प्रिटोरिया को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बावजूद उसकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन ही बना पाई. अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करके डरबन को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जीत का ‘चौका’ लगाने उतरेगा भारत…टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

युजवेंद्र चहल की कितनी है नेटवर्थ? टीम इंडिया से इंग्नोर होने के बाद कहां कहां से कर रहे कमाई, गुरुग्राम में 25 करोड़ का है आलीशान घर

ऐसे पलटा मैच
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 15वें ओवर के खत्म होने पर 3 विकेट खोकर 177 रन बना लिए थे. प्रिटोरिया को मैच के आखिरी के 5 ओवरों में जीत के लिए 33 रन चाहिए थे. लेकिन आखिरी ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि पूरा मैच ही पलट गया. इस दौरान उसने कई विकेट गंवाए. 19 ओवर तक टीम ने 6 विकेट खोकर 196 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी. इसके बाद नवीन उल हक आखिरी ओवर में 11 रन दिए. प्रिटोरिया को आखिरी गेंद पर 4 रन की जरूरत थी लेकिन नवीन की आखिरी गेंद पर स्टीव स्टोल्क एक रन ही ले सके.

विलियम्सन ने नाबाद 60 रन की पारी खेली
जैक्स ने 35 गेंदों में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 64 रन जबकि गुरबाज ने सात छक्कों और तीन चौकों की मदद से 43 गेंदों में 89 रन बनाए. इससे पहले डरबन की टीम ने वियान मुल्डर की 19 गेंदों में तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से नाबाद 45 रन और न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन की 40 गेंदों में तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से नाबाद 60 रन की बदौलत मजबूत स्कोर बनाया था.

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply