नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए 28 दिसंबर का दिन खास है क्योंकि वह 28 तारीख को ही पैदा हुए थे. यशस्वी जायसवाल फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त है ऐसे में वह टीम इंडिया के साथ ही अपना जन्मदिन सेलीब्रेट करेंगे. जायसवाल 23 साल के हो गए जाएंगे. जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 82 रन बनाकर आउट हुए.
यशस्वी जायसवाल का जन्म 28 दिसंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के भदोही में हुआ था. वह सबसे छोटे थे. उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल एक छोटे से हार्डवेयर स्टोर के मालिक थे और उनकी पत्नी कंचन जायसवाल एक हाउस वाइफ थीं. दस साल की उम्र में वे मुंबई के आज़ाद मैदान में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने के लिए चले गए थे. काफी स्ट्रगल करने के बाद साल 2023 में उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला. जायसवाल को टेंट में भी कई रातें गुजारनी पड़ी थी.
यशस्वी जायसवाल ने अपना डेब्यू 2023 में किया था. उन्होंने डेब्यू मैच की पहली पारी में ही शानदार शतक जमाया था. वह भारत के कुल 17वें बल्लेबाजी बने जिन्होंने डेब्यू मैच में सेंचुरी जमाई. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के बाद वह ऐसा करने वाले महज तीसरे ओपनर बने थे. इसके बाद से वह लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. जायसवाल टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैं.
जायसवाल जब घातक बल्लेबाजी करने लगते हैं तो उनसे गेंदबाज थर थर कांपने लगते हैं. जायसवाल ने पिछले 1 साल में टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 18 टेस्ट मैच खेले हैं, 33 पारियों में उनके बल्ले से 1682 रन निकले हैं. उन्होंने 4 शतक और 2 दोहरे शतक भी लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 9 फिफ्टी भी जड़ी. 23 टी20 में जायसवाल ने 723 रन बनाए हैं.
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 20:01 IST