नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंका के खिलाफ महज 44 रन पर 3 विकेट गंवाकर दबाव में थी. श्रीलंका बेहतरीन शुरुआत के बाद मेजबान टीम को सस्ते में समेटने के बारे में सोच रहा था. लेकिन रियान रिकल्टन के इरादे कुछ और ही थे. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए 28 वर्षीय रिकल्टन ने शानदार शतक जमाया और अपनी टीम को बैकफुट से फ्रंट फुट पर ला दिया. यह रियान रिकल्टन का पहला टेस्ट शतक है. दक्षिण अफ्रीका ने इस शतक की बदौलत स्टंप्स तक 7 विकेट पर 269 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने के समय काइल वरेन 48 रन बनाकर नाबाद थे.
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की सीरीज का यह दूसरा टेस्ट है. मेजबान कप्तान टेम्बा बवूमा ने टॉस जीता औ पहले बैटिंग का फैसला लिया. अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर एडेन मार्करम (20), टोनी डि जॉर्जी (0) जल्दी-जल्दी आउट हो गए. ट्रिस्टन स्टब्स (4) भी जल्दी चलते बने. इसके बाद रियान रिकल्टन और कप्तान टेम्बा बवूमा ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने 133 रन की साझेदारी कर टीम को 177 रन तक पहुंचाया. इस स्कोर पर बवूमा आउट हो गए. उन्होंने आउट होने से पहले 109 गेंद में 78 रन की तेजतर्रार पारी खेली.
टेम्बा बवूमा के बाद डेविड बेडिंघम (6) भी जल्दी आउट हो गए. इसके बाद रियान रिकल्टन और काइल वरेन ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने 77 रन की साझेदारी कर टीम को 263 रन तक पहुंचाया. जब दिन के खेल में महज 10 मिनट बाकी थे, तब श्रीलंका जल्दी-जल्दी दो विकेट झटककर मैच में वापसी करने में कामयाब रहा. उसने 86वें ओवर में रियान रिकल्टन और 87वें ओवर में मार्को यानसेन (4) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 269 रन कर दिया. रियान रिकल्टन ने 250 गेंद का सामना करन 101 रन की पारी खेली. श्रीलंका के लिए सबसे अधिक 3 विकेट लाहिरु कुमारा ने झटके.
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहला टेस्ट जीता था. अब उसका इरादा दूसरा टेस्ट जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करने का है. अगर दक्षिण अफ्रीका यह मैच जीत लेता है तो उसे फाइनल खेलने के लिए अपने अगले दो टेस्ट में से सिर्फ एक जीतना होगा. दूसरी ओर, अगर श्रीलंका यह मैच हारा तो डब्ल्यूटीसी फाइनल की उसकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा.
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 20:41 IST
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.