31 साल के पेसर ने किया संन्यास का ऐलान, 5 आईपीएल टीमों से खेले, अब विदेशी टी20 लीग में खेलने का इरादा

31 साल के पेसर ने किया संन्यास का ऐलान, 5 आईपीएल टीमों से खेले, अब विदेशी टी20 लीग में खेलने का इरादा


ankit rajpoot Instagram C 2024 12 1862898139824d9ef2ce67bceaaacc84/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. भारत के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने विदेशी टी20 लीग में संभावनाएं तलाशने के लिए 31 साल की उम्र में संन्यास ले लिया है. उत्तर प्रदेश के अंकित ने सोमवार को सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान किया. राजपूत 5 आईपीएल टीमों चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं. अंकित राजपूत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 80 मैच में 248, लिस्ट ए में 50 मैच में 71 और टी20 में 87 मैच में 105 विकेट लिए.

अंकित राजपूत ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं आज बेहद कृतज्ञता और विनम्रता के साथ भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं. साल 2009 से 2024 तक मेरी क्रिकेट यात्रा मेरे जीवन का सबसे शानदार समय रहा है. मुझे मौके देने के लिए मैं भारतीय क्रिकेट बोर्ड, उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ और कानपुर क्रिकेट संघ का आभार व्यक्त करता हूं.’ राजपूत ने आईपीएल टीमों चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का भी आभार व्यक्त किया है.

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने भी पिछले महीने घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उनकी तरह राजपूत भी दुनिया भर की टी20 लीग में संभावनाएं तलाश रहे हैंं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जुड़ा कोई भी सक्रिय क्रिकेटर विदेशी लीग में भाग नहीं ले सकता. इसीलिए अंकित राजपूत ने संन्यास का रास्ता चुना है.

FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 07:06 IST

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply