345 का टारगेट, 54 रन पर ढेर हुई टीम, टी20 में सबसे ज्यादा रन से जीत का बना रिकॉर्ड, कप्तान ने 300 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

345 का टारगेट, 54 रन पर ढेर हुई टीम, टी20 में सबसे ज्यादा रन से जीत का बना रिकॉर्ड, कप्तान ने 300 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

Largest margin of victory in T20Is: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड बन गया है. सिकंदर रजा की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे की टीम ने यह नया विश्व कीर्तिमान बनाया है. जिम्बाब्वे ने बुधवार को गाम्बिया के खिलाफ पहले बैटिंग करतें हुए 4 विकेट पर 344 रन बनाए. जवाब में गाम्बिया की टीम 54  रन पर ढेर हो गई. यह टी20 इंटरनेशनल मैच में किसी टीम की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के नाम था जिसने पिछले साल 273 रन से जीत हासिल की थी. नेपाल ने यह रिकॉर्ड मंगोलिया के खिलाफ एशियन गेम्स में बनाया था.

345 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाम्बिया की टीम 14.4 ओवर में 54 रन पर ढेर हो गई. उसका सिर्फ एक बल्लेबाज डबल डिजिट में पहुंच सका. गाम्बिया के बल्लेबाजों का स्कोर मोबाइल नंबर की तरह 5, 0, 7, 4, 7, 1, 2, 2, 0, और 0 रहे. जिम्बाब्वे की ओर से तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा ने 3 विकेट चटकाए जबकि ब्रेंडन मावुता के खाते में भी 3 विकेट गए. वेस्ले मधवीरे ने 2 विकेट लिए.

किताब बेचने के चक्कर में ईमान बेच गई… दीदी तुम्हें कुछ ना मिला, बबीता फोगाट-साक्षी मलिक में छिड़ा वॉर

Prithvi Shaw Net Worth: कितने कमाते हैं पृथ्वी शॉ, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक, कहां- कहां से होती है कमाई

कप्तान सिकंदर रजा ने 33 गेंदों पर जड़ा शतक
इससे पहले, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सब रीजनल अफ्रीका क्वालिफायर मुकाबलें में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. नैरोबी में खेले गए मैच में जिम्बाब्वे ने 4 विकेट पर 344 रन बनाए. जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक 133 रन बनाए. ओपनर ब्रायन बेनेट और टी. मरुमानी ने 5.4 ओवर में 98 रन की साझेदारी कर टीम को रिकॉर्डतोड़ शुरुआत दिलाई. मरुमानी ने 19 गेंद में 62 और बेनेट ने 26 गेंद में 50 रन की पारी खेली. सिकंदर रजा ने रिकॉर्ड 33 गेंद पर शतक पूरा किया. वे 43 गेंद पर 133 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने इस पारी में 15 छक्के और 7 चौके लगाए. क्लाइव मंडाडे 53 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 17 गेंद में 53 रन की पारी खेली. रेयान बर्ल ने 11 गेंद में 25 रन बनाए. जिम्बाब्वे की पारी में 30 चौके और 27 छक्के लगे, जो रिकॉर्ड है.

Tags: Cricket Records, Number Game, Sikandar Raza, T20 cricket

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×