IPL Retained List: आईपीएल 2025 की रीटेन लिस्ट दिवाली के दिन आई. इसने कई क्रिकेटरों को मालामाल किया, तो कुछ का दिवाला ही निकल गया. आईपीएल कप्तानों के लिए तो यह रीटेंशन बहुत ही बुरा साबित हुआ. 10 में से आधे कप्तानों की उनकी टीमों ने छुट्टी कर दी है. जबकि छठे की सैलरी कम कर दी गई है. कह सकते हैं कि सिर्फ 40 फीसदी कप्तान ही अपना ‘सम्मान’ बचा पाए.
आईपीएल का विजेता कप्तान टीम से बाहर
आईपीएल रीटेंशन 2025 की सबसे चौंकाने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) से आई. श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाने के बावजूद रीटेन लिस्ट में जगह नहीं बना पाए. केकेआर ने पिछले सीजन में अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट दिया था. केकेआर ने आईपीएल 2025 के लिए छह खिलाड़ियों को रीटेन किया है. इनमें से सबसे अधिक पैसे रिंकू सिंह (13 करोड़) को ऑफर किए गए हैं. माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर और केकेआर के बीच बात ना बनने की एक वजह पैसे भी हों. यानी अय्यर रीटेन होने के लिए जो रकम मांग रहे हों, उसके लिए केकेआर मैनेजमेंट तैयार ना हुआ हो.
विराट-बुमराह को 6-6 करोड़ का फायदा, धोनी 8 करोड़ के घाटे में, IPL Retention की 5 बड़ी बातें
पंत-राहुल-धवन-डूप्लेसी भी नहीं हुए रीटेन
आईपीएल में कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत, केएल राहुल, शिखर धवन और फाफ डू प्लेसी को भी रीटेन नहीं किया गया है. पंत ने पिछले सीजन चोट के बाद वापसी की थी और दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली थी. केएल राहुल शुरुआत से लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान थे, लेकिन अब नहीं होंगे. आईपीएल 2024 के बड़े विवादों में केएल राहुल और टीम मालिक संजीव गोयनका की बातचीत का वीडियो भी था, जिसमें कप्तान से बात करने का अंदाज सही नहीं माना गया था. पिछले सीजन में पंजाब किंगस की कप्तानी करने वाले शिखर धवन संन्यास ले चुके हैं. फाफ डू प्लेसी 40 बरस के हो चुके हैं. विदेशी भी हैं और कई बार फॉर्म में ना होने पर प्लेइंग इलेवन में जबरन शामिल किए रहना पड़ता है.. शायद इसी वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने उन्हें रीटेन नहीं किया..
उपविजेता कप्तान की सैलरी ढाई करोड़ घटी
आईपीएल 2024 में उपविजेता रही सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान पैट कमिंस की सैलरी घटा दी है. एसआरएच ने पिछली बार उन्हें 20.50 करोड़ में खरीदा था. इस बार उनकी सैलरी 18 करोड़ होगी. खास बात यह कि इसी टीम के हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ मिलेंगे.
यशस्वी की 14 करोड़ की छलांग, रिंकू को 12 तो रजत को 10 करोड़ का फायदा, IPL Retention में किसकी मनी दिवाली, कौन हुआ मालामाल
पंड्या से ज्यादा बुमराह को, कमिंस की सैलरी घटी
मुंबई इंडियंस ने अपने ज्यादातर दिग्गजों को रीटेन किया है और सैलरी स्ट्रक्चर भी बदल दिया है. अब जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा पैसे मिलेंगे. उनकी सैलरी बढ़ाकर 18 करोड़ कर दी गई है. कप्तान हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव दोनों को 16.35 करोड़ रुपए मिलेंगे. रोहित शर्मा की सैलरी 16 करोड़ से बढ़ाकर 16.30 करोड़ कर दी गई है. इस तरह पंड्या भी उन कप्तानों में शुमार हो गए हैं, जो अपनी टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी नहीं हैं. गुजरात टाइटंस भी राशिद खान (18 करोड़) को अपने कप्तान शुभमन गिल (16.50 करोड़) से ज्यादा पैदे दे रहा है. हालांकि, कमिंस की तरह गिल की सैलरी कम नहीं हुई है. उन्हें पिछले सीजन में 8 करोड़ रुपए ही अपनी फ्रेंचाइजी से मिले थे.
Tags: Indian premier league, IPL, KL Rahul, Rishabh Pant, Shreyas iyer
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 08:03 IST
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.