नई दिल्ली. भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने गुरुवार (28 नवंबर) को भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. उन्होंने 2018-19 में तीन वनडे और 3 ही टी20 मैच में देश का प्रतिनिधित्व किया. आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रतिनिधित्व करने वाले पंजाब के 34 वर्षीय तेज गेंदबाज कौल ने सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा की.
कौल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अब भारत में अपने करियर को खत्म करने और संन्यास की घोषणा करने का समय आ गया है. मैं भगवान को मेरे लिए बनाए गए मार्ग के लिए, प्रशंसकों को अंतहीन समर्थन के लिए, मेरे माता-पिता और परिवार को उन बलिदानों और आत्मविश्वास के लिए, विशेषकर चोटों और निराशाओं के दौरान धन्यवाद देना चाहता हूं.’’
कौल ने कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम की यादों और दोस्ती के लिए मेरे साथियों को, भारत का प्रतिनिधित्व करने और 2008 अंडर-19 विश्व कप जीतने और 2018 में मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे डेब्यू करने के एक छोटे बच्चे के सपने को पूरा करने के लिए बीसीसीआई को.’’
जिम्बाब्वे के बाद इस टीम से खेलेगा पाकिस्तान, बाबर, शाहीन की हो सकती है वापसी, कब शुरू होगी सीरीज?
When I was a child playing cricket in the fields in Punjab, I had one dream. A dream to represent my country. In 2018, by Gods grace, I received my India Cap Number 75 in the T20i team and Cap Number 221 in the ODI team.
The time has now come to call time on my career in India… pic.twitter.com/XiNQ0NBqou
— Siddharthh Kaul (@iamsidkaul) November 28, 2024
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.