PAK vs ZIM: पाकिस्तान क्रिकेट का सफर हार से शुरू, हार पर खत्म, जिम्बाब्वे ने बनाई बुरी गत, कप्तान बदला-किस्मत नहीं…

PAK vs ZIM: पाकिस्तान क्रिकेट का सफर हार से शुरू, हार पर खत्म, जिम्बाब्वे ने बनाई बुरी गत, कप्तान बदला-किस्मत नहीं...


Qasim Akram at the wicket AP C 2024 12 31183e2db0281912004cabdde3615552/ सड़क समाचार

PAK vs ZIM 3rd T20I. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जिम्बाब्वे टूर हार से शुरू होकर हार पर ही खत्म हुआ. मेजबान जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को तीसरे टी20 मैच में 2 विकेट से हराया. पाकिस्तान की टीम सीरीज के दो मैच पहले ही जीत चुकी थी. इसके चलते सीरीज 2-1 से पाकिस्तान के नाम रही. पाकिस्तान ने वनडे सीरीज भी 2-1 से जीती थी. जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को पहले वनडे मैच में हराया था. अगले दो मैच पाकिस्तान ने जीते.

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मैच गुरुवार को बुलावायो में खेला गया. पाकिस्तान ने इस मैच में 7 विकेट पर 132 रन बनाए. उसकी ओर से कप्तान सलमान आगा ने 32 रन बनाए. टीम का कोई और बैटर 25 का स्कोर पार नहीं कर पाया. अराफात मिन्हास (22), तय्यब ताहिर (21) और कासिम अकरम (20) ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

133 का लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं माना जाता लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के बैटर्स के सामने लगातार मुश्किलें पैदा कीं. पाक गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर जिम्बाब्वे के विकेट झटके लेकिन ओपनर ब्रायन बेनेट (43) पर लगाम नहीं कस सके. ब्रायन बेनेट ने 35 गेंद पर 43 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. बाकी काम पुछल्ले बल्लेबाजों ने किया. जिम्बाब्वे ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जीत का रन बनाया.

सलमान आगा जिम्बाब्वे टूर पर पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे थे. उनकी टीम सीरीज भले ही जीत गई, लेकिन जिम्बाब्वे से मिली एक हार भी पाकिस्तानी फैंस शायद ही बर्दाश्त करें. यह वही जिम्बाब्वे की टीम है, जिसे भारत के युवा खिलाड़ियों की टीम ने कुछ दिन पहले जमकर पीटा था.

FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 22:47 IST

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×