नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ढाई दिन में खत्म हो गया. एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चारों खाने चित कर दिया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन 19 रन का लक्ष्य दिया जो उसने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर ली. सीरीज का तीसरा टेस्ट शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच के समय में बदलाव है. यह टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:50 बजे शुरू होगा. इस टेस्ट मैच में टॉस सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर होगा. इससे पहले दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह साढे नौ बजे से खेला गया.
भारत ने पहला टेस्ट 295 रन से जीतकर ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज शानदार तरीके से किया था लेकिन डे नाइट टेस्ट में उसे हार झेलनी पड़ी.इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक दो डे नाइट टेस्ट खेले हैं और दोनों में उसे हार मिली है.ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में अपने सभी पिंक बॉल टेस्ट जीते हैं. उसका एडिलेड में डे नाइट टेस्ट में जीत का शत प्रतिशत रिकॉर्ड है. एडिलेड में मिली हार के बाद भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में अपना शीर्ष स्थान गंवा बैठी. टीम इंडिया तीसरे नंबर पर खिसक गई है जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर पहुंच गया.साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है.
Siraj- Head Spat: उसने मुझे गाली दी… मेरा खून खौल उठा, DSP सिराज ने ‘मूंछ वाले कंगारू’ की खोली पोल
चैंपियंस ट्रॉफी विवाद: जो खुद लाचार… वो भारत के बहिष्कार की दे रहा धमकी, अफरीदी की सुनिए गीदड़-भभकी
भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट की लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर होगी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोटर्स नेटवर्क पर होगा वहीं इसकी लाइव स्टीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट को जीतने के लिए एड़ी चोटी की जोर लगानी होगी.दूसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने असहाय दिखे. खासकर ट्रेविस हेड के सामने, जिन्होंने 141 गेंदों पर 140 र न बनाए. हेड ने पिंक बॉल टेस्ट का सबसे तेज शतक बनाया.
बल्लेबाजी में हेड और लाबुशेन ने किया कमाल
एडिलेड में ट्रेविस हेड के अलावा मार्नस लाबुशेन ने 126 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली. इसके बाद बॉलिंग में ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी मिचेल मार्श, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने कमाल की गेंदबाजी की.स्टार्क ने 8 जबकि कमिंस ने दोनों पारियों में मिलाकर 7 विकेट चटकाए.तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. जोश हेजलवुड फिट होकर टीम में लौट सकते हैं.देखना दिलचस्प होगा कि एडिलेड में मिली हार के बाद भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव करती है या नही.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 01:55 IST
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.