PhD कर रहा भारतीय क्रिकेटर, कहा- क्रिकेट 60 साल तक… लेकिन पढ़ाई मरते दम तक साथ देगी

PhD कर रहा भारतीय क्रिकेटर, कहा- क्रिकेट 60 साल तक... लेकिन पढ़ाई मरते दम तक साथ देगी


नई दिल्ली. भारतीय टीम और कोलकाता नाईट राइडर्स के क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) पढ़ाई को लेकर काफी जागरूक रहते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि वह पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं और अभी भी पढ़ रहे हैं. वेंकटेश ने कहा है कि वह पीएचडी कर रेह हैं. वेंकटेश ने अन्य क्रिकेटर्स को भी सलाह देते हुए कहा है कि वह अपनी पढ़ाई जरूर पूरी करें.

उन्होंने कहा, “मैं एक पुराने विचारधारा वाले परिवार से आता हूं, इसलिए मिडिल क्लास के माता पिता को यह समझाना मुश्किल है कि मैं सिर्फ क्रिकेट ही खेलूंगा. मैं पढ़ाई में बहुत अच्छा था. मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं खेल में भी अच्छा प्रदर्शन करूं. अगर कोई नया खिलाड़ी मध्य प्रदेश टीम में आता है, तो सबसे पहले मैं उससे पूछता हूं ‘पढ़ाई कर रहे हो कि नहीं? क्योंकि शिक्षा आपके साथ तब तक रहेगी जब तक आप मर नहीं जाते. वहीं, एक क्रिकेटर 60 साल तक भी नहीं खेल सकता.”

सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ जलवा बिखेरने को तैयार, 11 दिसंबर को मैदान पर उतरेंगे, कितने बजे से देख पाएंगे मैच?

उन्होंने आगे कहा, “इसके बाद, अगर आप वाकई जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको शिक्षित होना जरूरी है. शिक्षा मुझे खेल से एकदम अलग कर सकती है. मैं हर समय खेल के बारे में नहीं सोचना चाहता. इससे दबाव बढ़ता है. अगर मैं एक ही समय में दो काम कर सकता हूं, तो मैं करूंगा. शिक्षित होने से मुझे मैदान पर बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलती है.

वेंकटेश ने आगे कहा,”मैं चाहता हूं कि क्रिकेटर सिर्फ क्रिकेट के ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान से भी खुद को शिक्षित करें. अगर आप अपनी ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरी कर सकते हैं, तो आपको निश्चित रूप से ऐसा करना चाहिए. मैं अभी फाइनांस में पीएचडी रहा हूं. अगली बार आप डॉ. वेंकटेश अय्यर के रूप में मेरा इंटरव्यू लेंगे.”

Tags: Venkatesh Iyer

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *