IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने शानदार पारी खेलने वाले बैटर को किया बाहर, अब 19 साल का बैटर करेगा डेब्यू, 70 साल का रिकॉर्ड टूटेगा

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने शानदार पारी खेलने वाले बैटर को किया बाहर, अब 19 साल का बैटर करेगा डेब्यू, 70 साल का रिकॉर्ड टूटेगा


Nathan McSweeney AP5236 C 2024 12 e1eaac8e6a27676cf048e058575df9fd/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. एडिलेड में 39 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले ओपनर नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह 19 साल के सैम कोंस्टास को शामिल किया गया है. पूरी संभावना है कि सैम कोंस्टास चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगे. डेब्यू करते हीकोंस्टास पिछले 70 साल में ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा टेस्ट बैटर बन जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों के लिए शुक्रवार को टीम की घोषणा की. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के शीर्षक्रम खासकर मैकस्वीनी के खराब प्रदर्शन के बाद कोंस्टास को टीम में जगह मिल गई है. पर्थ में पहले टेस्ट में पदार्पण करने वाले 25 साल के मैकस्वीनी सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके. उन्होंने 6 पारियों में 10, 0, 39, 10 (नाबाद ), 9 और 4 रन का स्कोर बनाया.

IND vs AUS: मेलबर्न में विराट का चलता है राज, टॉप बैटर्स में शुमार किंग कोहली, रिकॉर्ड सचिन के नाम

मुझे हार्ट अटैक आ गया होता अगर… रविचंद्रन अश्विन अपने संन्यास वाले दिन को कैसे कर रहे हैं याद

वहीं सैम कोंस्टास ने न्यू साउथवेल्स के लिए शेफील्ड शील्ड के दो मैचों में शतक जमाया. भारत ए के खिलाफ एमसीजी पर मैच में उन्होंने नाबाद 73 रन बनाए थे. कैनबरा में भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश के लिए पिंक बॉल मैच में 107 रन की पारी खेली थी.

आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा,‘सैम को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. उसकी बल्लेबाजी की शैली अलग है. हमें विश्वास है कि नाथन के पास काबिलियत है और उसे भविष्य में टेस्ट क्रिकेट में औंर मौके मिलेंगे. उसे बाहर रखने का फैसला कठिन था.’

ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, नाथन लायन, झाय रिचर्डसन,मिचेल स्टार्क, सीन एबोट, स्कॉट बोलैंड, ब्यू वेबस्टर.

Tags: Australian Cricket Team, India vs Australia

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply