टीम के लिए बोझ बना ये ओपनर… लगातार 3 पारियों में जीरो पर हुआ आउट, मुश्किल में करियर

टीम के लिए बोझ बना ये ओपनर... लगातार 3 पारियों में जीरो पर हुआ आउट, मुश्किल में करियर


abdullah shafiq 1 2024 12 9c8bded03b4bfe4e5a4f4c22c73c4545/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम भले साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज जीत चुकी हो, बावजूद इसके उसकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. साउथ अफ्रीका दौरे पर शुरुआती दोनों वनडे मैच जीतकर मोहम्मद कप्तान की अगुआई में पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा कर लिया. रिजवान की कप्तानी में यह लगातार तीसरी वनडे सीरीज जीत है. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने कप्तान और टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ा दी है. शफीक लगातार तीन वनडे में शून्य पर आउट हुए हैं. उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला. ऐसे में अब शफीक का वनडे करियर दांव पर लग गया है. टी20 टीम से बाहर किए जाने के बाद शफीक को वनडे भी आगे मौका मिलना मुश्किल है.

25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafiq) को जोहानिसबर्ग में जारी तीसरे वनडे में तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने एडेन मार्करम के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. शफीक युवा ओपनर सैम अयूब के साथ पारी की शुरुआत करने तीसरे वनडे में उतरे लेकिन मैच के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही रबाडा ने उन्हें चलता किया. शफीक के लिए यह पहली गेंद थी.इससे पहले शुरुआती दोनों वनडे में भी वह सस्ते में पवेलियन लौट गए थे.इससे पहले दूसरे वनडे में वह 2 गेंद खेलकर खाता खोले बगैर आउट हुए. तब उन्हें मार्को यानसेन ने विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराया था. पहले वनडे में शफीक को यानेसन ने क्लीन बोल्ड किया था तब वह 4 गेंद खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल पाए थे. लगातार तीन पारियों में शून्य पर आउट होने वाले अब्दुल्लाह शफीक की आगे की राह मुश्किल हो सकती है.

जिसे दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंका गया…उसने लगातार 4 चौके जड़ दिए, ताबड़तोड़ फिफ्टी बनाकर विरोधी टीम से छीन ली जीत

अटैकिंग क्रिकेट खेलो…जवाबी हमला कैसे किया जाता है, बताने की जरूरत नहीं, रोहित शर्मा को किसने दिया गुरुमंत्र

अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले बने छठे पाकिस्तानी
अब्दुल्लाह शफीक वनडे में लगातार तीसरी बार जीरो पर आउट होने वाले छठे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने. इससे पहले पाकिस्तान की ओर से शोएब मोहम्मद, शदाब कबीर, मोहम्मद वसीम, शोएब मलिक और सलमान बट्ट तीन तीन बार वनडे में जीरो पर लगातार आउट हो चुके हैं.

3 बदलाव के साथ उतरी पाकिस्तानी टीम
पार्ल में खेला गया सीरीज का पहला वनडे पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीता था जबकि दूसरा वनडे उसने 81 रन से अपने नाम किया था. जोहानिसबर्ग में दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे जारी है.इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. तीसरे वनडे में पाकिस्तान की टीम प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव के साथ उतरी. टॉस के समय पाक कप्तान रिजवान ने कहा कि विकेट पर थोड़ी नमी है. हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हमारे लिए सभी मैच अहम है. हम अपना कॉन्फिडेंस लूज नहीं करना चाहते. हमने टीम में तीन बदलाव किए हैं. सुफियान को मौका मिला है.हम चैंपियन साइड बनना चाहते हैं.यह मायने नहीं रखता कि टीम से कौन बाहर गया है और कौन अंदर आया है. हम जीतना चाहते हैं.

अब्दुल्लाह शफीक का करियर
अब्दुल्लाह शफीक ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 21 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 612 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं. 22 टेस्ट में शफीक के नाम 1504 रन दर्ज हैं. उन्होंने टेस्ट में 5 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. 6 टी20 में उनके नाम 64 रन दर्ज हैं.

Tags: Abdullah Shafique, Pakistan cricket

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply