शिखर धवन और दिनेश कार्तिक संग लीजेंड लीग में नजर आएंगे बिहार के शाहबाज नदीम, इस टीम का हैं हिस्सा-Bihar’s Shahbaz Nadeem will be seen in Legend League with Shikhar Dhawan and Dinesh Karthik, is a part of this team

HYP 4643836 cropped 31082024 184921 inshot 20240831 184721616 1/ सड़क समाचार

मुजफ्फरपुर. बिहार में क्रिकेट प्रेमियों की कोई कमी नही है और सबसे खास बात यह की अगर खिलाड़ी भी बिहारी हो तो बिहार में बैठे क्रिकेट प्रेमियों के बीच चार चांद लग जाते है. अब ऐसे में उनके लिए एक खुशी की खबर है. मुजफ्फरपुर जिले के शाहबाज नदीम अब लीजेंड्स क्रिकेट लीग के तीसरे सीजन में खेलते दिखेंगे. इसको लेकर लोगों के बीच चर्चा है. दरअसल, बीते गुरुवार को लीग के लिए हुई नीलामी में उन्हें ओडिशा ने 35 लाख रुपए की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया.

आपकों बता दे की नदीम बाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं. नीलामी में नदीम ने अपना बेस प्राइस 25 लाख रखा था. जब उनका नाम आया तो गुजरात और ओडिशा के बीच उन्हें खरीदने के लिए होड़ मच गई. इससे उन्हें अपने बेस प्राइस से 10 लाख का फायदा हुआ और आखिरकार वे ओडिशा के हो गए.

चलिए हम आपको मुजफ्फरपुर के रहने पहले शाहबाज नदीम की कहानी बताते हैं. शाहबाज को 2022 में आईपीएल के 15वें संस्करण की नीलामी में 50 लाख के बेस प्राइस में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने खरीदा था. वहीं इससे पहले उन्हें 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. नदीम ने 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था.

शाहबाज नदीम ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 8 विकेट झटके हैं. 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज किया था. शाहबाज ने मुज़फ्फरपुर का नाम रौशन किया है. कश्मीर की वादियों में दुनिया भर के स्टार क्रिकेटर दिखेंगे. लीजेंड्स लीग में 6 टीमें 25 मैच खेलेंगी सभी मैच श्रीनगर, जोधपुर और सूरत में होंगे. वहीं शीर्ष 2 टीमों के बीच फाइनल 16 अक्टूबर को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में होगा.  शाहबाज नदीम दिल्ली कैपिटल्स, झारखंड, ईस्ट जोन, इंडिया ए, इंडिया रेड, शेष भारत, इंडिया ब्लू, इंडिया ग्रीन, इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन, इंडिया बी, इंडिया, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, कैंडी सैम्प आर्मी का भी हिस्सा रह चुके है.

इस मैच की सबसे खास बात यह है कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शिखर धवन और दिनेश कार्तिक अब लीजेंड्स लीग में नजर आएंगे. टूनमिंट का पहला चरण जोधपुर में खेला जाएगा, जबकि सूरत का लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम दूसरे चरण की मेजबानी करेगा. तीसरा चरण जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में खेला जाएगा.

Tags: Bihar News, Cricket news, Local18

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×