बैटर जिन्‍होंने डेब्‍यू और आखिरी वनडे में जड़ा शतक, करियर में खास समानता, एक तो सीरीज में 340 के औसत से बना चुका रन

Dennis Amiss 1 2024 09 2327ab549f0ea1f51ce4cc14f4b9ea0b/ सड़क समाचार

नई दिल्‍ली. टेस्‍ट और वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक कई बैटर डेब्‍यू या फिर आखिरी मैच शतक लगा चुके हैं लेकिन किसी भी फॉर्मेट के पहले और आखिरी, दोनों मैचों में यह उपलब्धि दोहराने का मौका चुनिंदा प्‍लेयर्स को ही मिल पाया है. टेस्‍ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में अब तक 5 बैटर (पैमाना कम से कम दो मैच) यह कमाल कर पाए हैं जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया के ग्रेग चैपल, विलियम पॉन्‍सफोर्ड और रेजिनाल्‍ड हफ के अलावा भारत के मोहम्‍मद अजहरुद्दीन व इंग्‍लैंड के एलिस्‍टर कुक शामिल हैं. वनडे इंटरनेशनल में तो ऐसा कारनामा करने वाले बल्‍लेबाजों की संख्‍या और भी कम है.

पांच दशक से अधिक समय के वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक केवल दो बैटर-इंग्‍लैंड के डेनिस एमिस (Dennis Amiss) और वेस्‍टइंडीज के डेसमंड हेंस (Desmond Haynes) ही पहले और आखिरी वनडे में शतक (Hundreds in debut and last ODI) लगा पाए हैं. खास बात यह है कि टेस्‍ट और वनडे, ये दोनों ही फॉर्मेट में ये दोनों समान रूप से सफल रहे हैं. दोनों ने ही ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सैकड़ा जड़कर वनडे करियर का आगाज किया और दोनों ही ओपनर की हैसियत से खेले. एमिस के नाम तो वनडे इंटरनेशनल और वर्ल्‍डकप का पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है.

पाकिस्‍तान क्रिकेट की बीमारी लाइलाज ! बार-बार बदले कोच लेकिन मिली लगातार हार और शर्मिंदगी

दोनों बैटरों का टेस्‍ट-वनडे फॉर्मेट में 40+ का औसत
1966 से 1977 तक चले इंटरेशनल करियर में एमिस ने 50 टेस्‍ट और 18 वनडे खेले और दोनों ही फॉर्मेट में 40 से अधिक के औसत से रन बनाए. टेस्‍ट क्रिकेट में उन्‍होंने 46.30 के औसत से 3612 (11 शतक, सर्वोच्‍च 262*) रन बनाए जबकि 18 वनडे में 47.72 के औसत से 859 रन (4 शतक). दूसरी ओर, हैंस ने 1978 से 1994 के बीच इंडीज टीम के लिए 116 टेस्‍ट और 238 वनडे खेले. टेस्‍ट में 18 शतकों के साथ 7487 रन (औसत 42.29) उनके नाम पर दर्ज हैं जिसमें 18 शतक हैं. वनडे में इस कैरेबियन बैटर ने 41.37 के औसत से 8648 रन बनाए जिसमें 17 शतक शामिल रहे.

क्रिकेट में अब तक 2 टेस्‍ट हुए ‘टाई’, 26 साल का अंतर, एक क्रिकेटर रहा दोनों का हिस्‍सा

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ही पहला और आखिरी वनडे खेले एमिस
तकनीकी रूप से सुदृढ़ बैटर एमिस की बात करें तो उन्‍होंने 24 अगस्‍त 1972 को अपने वनडे करियर का आगाज ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर किया. 55-55 ओवर के इस मैच में उन्‍होंने 134 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 103 रन की पारी खेली थी. वनडे क्रिकेट के शुरुआती दौर में, इस पारी में उन्‍होंने 76.86 के जोरदार स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए थे और इंग्‍लैंड को 6 विकेट की जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. जुलाई 1973 में एमिस ने स्‍वांसी में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 100 रन की पारी खेली और फिर 7 जून 1975 को भारत के खिलाफ 137 रन बनाए जो वर्ल्‍डकप का पहला शतक होने के साथ इस फॉर्मेट का उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर भी रहा.

4 साल में बना डाले 17 टेस्‍ट शतक, फैब 4 में इंग्‍लैंड के जो रूट का राज, खतरे में यूसुफ का रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ बनाया था वनडे का टॉप स्‍कोर
लॉर्ड्स में हुए इस मैच में इंग्‍लैंड के ओपनर एमिस ने जहां 147 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 137 रन बनाए थे, वहीं भारत के ओपनर सुनील गावस्‍कर ने एमिस से अधिक गेंदे (174 गेंद) खेलकर महज 36 रन. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्‍यू करने वाले एमिस ने इसी टीम के खिलाफ आखिरी वनडे खेला और 146 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 108 रन बनाए. हालांकि इस शतकीय पारी के बावजूद इंग्‍लैंड टीम को इस मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी से 2 विकेट की हार का सामना करना पड़ा था.

कछुए की गति से बैटिंग करते थे यह पिता-पुत्र, टेस्‍ट में बनाए दो खास रिकॉर्ड

पहले और आखिरी वनडे में प्‍लेयर ऑफ द मैच बने थे हैंस

Scored Hundreds in debut and last ODI, Dennis Amiss, Desmond Haynes, डेब्‍यू और आखिरी वनडे में शतक, डेनिस एमिस, डेसमंड हैंस

डेसमंड हैंस ने उस दौर में क्रिकेट की शुरुआत की जब वेस्‍टइंडीज टीम, विश्‍व क्रिकेट के पावरहाउस के रूप में मशहूर थी. हालांकि उनके करियर के आखिरी दौर में कैरेबियन क्रिकेट का रुतबा कम हो गया था. 22 फरवरी 1978 को हैंस ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेंट जोंस में वनडे डेब्‍यू किया और पहले ही मैच में 136 गेंदों पर 16 चौकों व दो छक्‍कों की मदद से 148 रन बनाकर छाप छोड़ी. मैच इंडीज टीम ने जीता और हैंस प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. 5 मार्च 1994 को उन्‍होंने पोर्ट ऑफ स्‍पेन में आखिरी वनडे खेला. इंग्‍लैंड के खिलाफ इस मैच में उन्‍होंने 114 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 115 रन बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान देकर फिर प्‍लेयर ऑफ द मैच बने.

बॉलर जिसने एक टेस्‍ट में फेंकीं सर्वाधिक नो-बॉल, लिस्‍ट में पाकिस्‍तान और श्रीलंका का दिग्गज बॉलर भी

सचिन ने तोड़ा था वनडे में सर्वाधिक शतक का हैंस का रिकॉर्ड
वनडे में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड एक समय हैंस के ही नाम था, बाद में भारत के मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने रनों और सचिन तेंदुलकर ने शतकों के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. 1983-84 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार वनडे की सीरीज में तो हैंस ने तीन बार नाबाद रहते हुए तीन शतकों की मदद से 340 रन  बनाए थे. इस सीरीज में उनका औसत आश्‍चर्यजनक रूप से 340.00 का रहा था और सर्वोच्‍च स्‍कोर 133* . सीरीज के पहले मैच में उन्‍होंने नाबाद 133 रन बनाने के बाद अगले तीन मैचों में 1, नाबाद 102 और नाबाद 104 रन बनाए थे. इंडीज टीम ने यह सीरीज 3-1 से जीती थी.

Tags: Cricken news, England cricket team, West Indies Cricket Team

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×