नई दिल्ली. क्रिकेट में हैरतअंगेज कैच देखना कोई नई बात नहीं है. कई क्रिकेटर पॉइंट-गली से लेकर बाउंड्री रोप के करीब असंभव से कैच ले चुके हैं. इसी कड़ी में ग्लेन मैक्सवेल का एक कैच भी जुड़ गया है, जो उन्होंने साल के पहले दिन ही लपका. इस कैच को देखकर किसी ने दांतो तले उंगलियां दबाईं तो किसी का मुंह खुला का खुला रह गया. कॉमेंटेटर तो जैसे ही आपा ही खो बैठा. उसने कहा, अविश्सनीय, साल का सबसे बेहतरीन कैच.
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने यह हैरतअंगेज कैच बिगबैश लीग में ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के मुकाबले में लिया. यह मुकाबला जैसे मैक्सवेल के कैच के लिए ही खेला गया हो. मेलबर्न स्टार्स ने इस मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट्स के 7 विकेट झटके. इनमें से 5 खिलाड़ी कैच आउट हुए. इन पांच में से चार कैच ग्लेन मैक्सवेल ने लिए.
ग्लेन मैक्सवेल के जिस कैच को अवश्वसनीय बताया जा रहा है वह विल प्रेस्टविज का था. विल का शॉट बाउंड्री रोप पार कर गया था कि मैक्सवेल ने ऊंची छलांग लगाई और गेंद को हवा में ही पकड़कर उसे भीतर फेंक दिया. मैक्सवेल ने इसके बाद जैसे गति के सिद्धांत को बदलते हुए खुद पर ब्रेक लगाया और वापस 8-10 कदम दौड़कर गेंद को लपक लिया.
GLENN MAXWELL!
CATCH OF THE SEASON. #BBL14 pic.twitter.com/3qB9RaxHNb
— KFC Big Bash League (@BBL) January 1, 2025
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.