EXPLAINER: बुमराह की चोट से बढ़ी चिंता…खिलाड़ी के चोटिल होने पर कैसे होता है तय, कितने दिन बैठेगा बाहर

EXPLAINER: बुमराह की चोट से बढ़ी चिंता...खिलाड़ी के चोटिल होने पर कैसे होता है तय, कितने दिन बैठेगा बाहर

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा निराशाजनक रहा और शर्मनाक हार के साथ उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने का सपना टूट गया. सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया को जोरदार झटका लगा. स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए और अब उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. अभी तक बीसीसीआई ने उनकी चोट पर कोई अपडेट नहीं दिया है. क्या आपको पता है कैसे तय होता है किसी चोटिल खिलाड़ी को कितने दिन का आराम चाहिए.

जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन पीठ में तकलीफ महसूस हुई थी जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया. तीसरे दिन भी वो गेंदबाजी करने वापस नहीं लौटे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गौतम गंभीर से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने टाल दिया. अब सबका पता करना है कि उनके स्टार गेंदबाज की चोट कितनी गंभीर है. स्कैन में क्या निकलकर आया था. क्या चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वो फिट हो पाएंगे.

कैसे तय होता है कितने दिन करना होगा आराम

किसी भी खिलाड़ी को लगी चोट की गंभीरता पर यह तय करता है कि वो कितने दिन मैदान से दूर रहेगा. अगर किसी खिलाड़ी को लगी चोट ग्रेड 1 श्रेणी में आता है तो उसके लिए कम से कम दो से तीन सप्ताह का रिहैब जरूरी होता है. ग्रेड 2 की चोट होने पर खिलाड़ी की रिकवरी में 6 सप्ताह लग सकते हैं. अगर जो ग्रेड 3 जो सबसे गंभीर होता है, इसके लिए तीन महीने का आराम और रिहैबिलिटेशन की आवश्यकता होती है.

Screenshot 2025 01 07 125612 2025 01 7ef51fd06a9d8d4c97146e7dd7b19fe0/ सड़क समाचार

ग्रेड क्या होता है

ग्रेड 1 की चोट मांसपेशियों में हल्की (टूट-फूट) होती हैं. खिलाड़ी को आमतौर पर चलने या दौड़ने के दौरान या बाद में दर्द महसूस होता है. यह सहन करने लायक होता है. ग्रेड 2 की चोट मांसपेशियों में थोड़ी ज्यादा होती हैं. खिलाड़ी को गतिविधि के दौरान दर्द महसूस होता है, जिससे उन्हें खेल रोकना होता है. ग्रेड 3 की चोटें मांसपेशियों में ज्यादा गंभीर होती हैं. खिलाड़ी को अचानक दर्द महसूस होता है और वे जमीन पर गिर सकते हैं.

अगली सीरीज से बाहर हो सकते हैं बुमराह
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है. इसके ठीक बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह के खेलने की उम्मीद कम है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह भारतीय टीम के लिए आखिरी वनडे सीरीज होगी.

Tags: Champions Trophy, India vs Australia, Jasprit Bumrah

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply