Ind vs Aus 3rd Test: ‘किसी पर भी उंगली…’ तीसरे दिन के खेल के बाद क्या बोले जसप्रीत बुमराह?

Ind vs Aus 3rd Test: 'किसी पर भी उंगली...' तीसरे दिन के खेल के बाद क्या बोले जसप्रीत बुमराह?


bumrah 2024 12 28753f2e1cac967c890c14f17bf5ffc0/ सड़क समाचार

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया (IND vs AUS 3rd Test) की हालत खराब है. पहली पारी में टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवा दिए हैं. मैच के दौरान बारिश हो गई जिसके बाद खेल को रोकना पड़ा. भारत पहली पारी में 51 रन बना चुका है. तीसरे दिन के खेल के बाद जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह चैलेंज को फेस करना पसंद करते हैं.

जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “एक टीम के रुप में हम किसी पर भी उंगली नहीं उठाते हैं. हम किसी से ये नहीं कहते कि तुम ये करो यो तुम वो करो. बहुत सारे खिलाड़ी खेलने के लिए आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलना आसान नहीं है. इस विकेट पर काफी चैलेंज है. हम अपनी गेंदबाजी में बदलाव करते हैं इसलिए मेरी भी यह जिम्मेवारी बनती है कि मैं दूसरे प्लेयर्स की मदद करूं.

सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे की तूफानी पारी, रजत पाटीदार की ईनिंग पर फिरा पानी, फाइनल में जीता मुंबई

जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा, “टेस्ट क्रिकेट अलग होता है. हम 2 घंटे से ज्यादा की प्रैक्टिस करते हैं. किसी दिन आपको बॉलिंग करने को मिलेगी. किसी दिन नहीं भी. यहां की पिचे अलग होती है. एडिलेड में हमनें पिंक बॉल क्रिकेट खेला. वहां पिच बिल्कुल अलग थी. मैं चैलेंज पसंद करता हूं और इसका रास्ता ढूंढना पसंद करता हूं. मैं हमेशा सोचता हूं कि सुधार के लिए मैं आर क्या सोच सकता हूं.”

भारतीय टीम 394 रन से पीछे
ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले 445 रन बनाए. भारत जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरा तो उन्होंने 4 विकेट 51 रन के भीतर ही गंवा दिए. भारत ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 394 रन पीछे है. हालांकि, मैच दोबारा शुरू हो पाएगा या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. लगातार खराब मौसम (बारिश) की वजह से मुकाबला ड्रॉ हो सकता है.

Tags: Jasprit Bumrah, Team india

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply