India vs Australia LIVE Score बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. भारतीय टीम पर्थ टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और महज 150 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे कंगारू बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. भारत ने महज 67 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा दिए. पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त मेजबान टीम भारत से 83 रन पीछे थी. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रन के स्कोर पर सिमट गई और भारत ने 46 रन की अहम बढ़त हासिल की.
भारत की प्लेइंग XI:
केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।
पर्थ टेस्ट के पहले दिन भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाज लाचार नजर आए. यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले वापस लौटे तो विराट कोहली सिर्फ 5 रन बना पाए. डटकर बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल को अंपायर के विवादित फैसला का शिकार होना पड़ा. डेब्यू कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 37 रन की पारी खेल भारत के स्कोर को 150 रन तक पहुंचाया.
ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे गेंदबाज
भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 59 रन पर टीम के 7 विकेट गिर चुके थे. भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 कंगारू बल्लेबाजों को आउट किया. डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने 1 विकेट अपने नाम किया.
THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM
Discover more from सड़क समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.