IPL 2025 Auction: कितने बजे से शुरू होगा ऑक्शन, किस चैनल पर देख पाएंगे? जानें डिटेल्स

IPL 2025 Auction: कितने बजे से शुरू होगा ऑक्शन, किस चैनल पर देख पाएंगे? जानें डिटेल्स

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है. पिछले साल दुबई में हुए आयोजन के बाद यह दूसरी बार है जब देश के बाहर आईपीएल की नीलामी हो रही है. अगर आप भी ऑक्शन को लाइव देखना चाहते हैं तो हम आपको समय और चैनल की जानकारी देने जा रहे हैं.

अगर आप जेद्दाह में होने वाले ऑक्शन को लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर जाना होगा. वहीं, ओटीटी माध्यम से देखने के लिए आपको जियो सिनेमा एप पर जाना होगा. जेद्दाह में अबादी अल जोहर एरिना आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी की मेज़बानी करेगा. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी दुबई के समयानुसार दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी. वही भारतीय समयानुसार इसकी शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी.

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों में से बीसीसीआई ने कुल 574 नामों पर मुहर लगाई है.जिनपर फ्रेंचाईजी नीलामी में बोली लगाएगी. इसमें कुल 366 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 208 विदेशी क्रिकेटर हैं. नीलामी में सभी 10 टीमों द्वारा कुल 204 जगह को भरे जाने हैं. जिनमें 70 विदेशी खिलाड़ी होंगे.

कई बड़े प्लेयर्स पर लगेगी बोली
आईपीएल 2025 का ऑक्शन खास होने वाला है. क्योंकि इसमें सात बड़े भारतीयों पर बोली लगेगी. इन 7 प्लेयर्स में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.देखना दिलचस्प होगा कि ये 7 बड़े खिलाड़ी किस टीम के द्वारा सेलेक्ट किए जाते हैं.

Tags: Indian premier league

Source link

THANKS FOR READING UPDATED NEWS. WE HOPE YOU ARE SUFFICIENT TO AND AGREE WITH TRULY INFORMATION ABOUT BLOG AND WEBSITE सड़क समाचार (roadwaynews.com) WRITE IF ANY COMMENTS INFO@ROADWAYNEWS.COM


Discover more from सड़क समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

×